What is Backlink Meaning? #1 Guide to Effective Link Building

Back-link Building: Strategies for Boosting Your Website’s Authority

अगर आप एक beginner ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग के छेत्र में नये है तो आपको ये जानना बहुत ही जरुरी है की Backlink क्या है, हिंदी में इसका meaning क्या है और इसके जरुरी कारक (aspects) कौन कौन से है। क्योकि जब आप अपने ब्लॉग या site को सर्च इंजन में एक अच्छे position पर रैंक कराना चाहेंगे तो बैक लिंक्स के बिना ये संभव नहीं होगा।

 

Backlink के बारे में अगर एक पूर्ण जानकारी लेना चाहते है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योकि इस पोस्ट में बैक लिंक्स से जुडी हुई वो सारे मुख्य बिंदु पर प्रकाश डाले गए है जो एक ब्लॉग site के लिए जरुरी है। तो आप इस पोस्ट के कम से कम एक बार पूरा जरुर पढ़े और कमेंट के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करे ताकि मुझे भी पता चले की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुआ की नहीं।

 

Backlink क्या है – What is a Backlink in Hindi?

Backlink एक वेब page से दुसरे web page पर ट्रैफिक को navigate करने का सबसे best जरिया है। अगर आप या कोई और किसी web page को अपने site पर लिंक करता है तो इसका मतलब उस page का content उल्लेखनीय है। सर्च इंजन उस लिंक को high quality link मानते हुए आपके web page को organic सर्च में high रैंकिंग प्रदान करता है।

 

What is Backlink Meaning in Hindi ?

Backlink का meaning ये होता है की जब किसी दुसरे web page पर inbound link या incoming link के रूप do-follow लिंक बनता है जिससे बहुत सारे referral ट्रैफिक आपके site पर आते है।

 

बैक-लिंक्स कैसे काम करता है – How Backlink Works?

Backlinks सर्च इंजन अल्गोरिथम में बहुत ही important भूमिका निभाता है। यह SEO strategy में से एक है जो आपके site के popularity में मदद करता है।

 

यह आपके site के लिए कुछ इस तरह से काम करता है जैसे कोई विडियो और स्टोरी viral हो जाते है। जब आपके किसी उलेखनिये पोस्ट को कोई फेमस site जैसे magazine site, न्यूज़ site, या किसी बहुत फेमस ऑथर का site अपने web page पर लिंक करके उसके बारें में व्याख्या करता है तो सर्च इंजन अल्गोरिथम उस site द्वारा आपके web page की लिंक अथॉरिटी बढ़ा देता है जिससे आपके page की रैंकिंग सर्च इंजन में top position पर होने लगती है।

 

बैकलिंक कितने प्रकार के होते है – Types of Backlink in Hindi?
type of backlink in hindi

मुख्य रूप से बैकलिंक दो प्रकार के होते है।

 

1. Do-Follow Back-links

2. No-Follow Back-links

 

Do-Follow Backlink Meaning in Hindi: Do Follow टैग्स सर्च इंजन को ये बतलाता है की यह site लिंक genuine है इसे सही मान्यता देते हुए इसे value प्रदान करे। इस तरह के लिंक सभी चाहते है क्यों की यह site की रैंकिंग बढ़ाने में मदद करता है।

 

No-Follow Backlink Meaning in Hindi: No Follow tags सर्च इंजन को ये बतलाता है की यह लिंक genuine नहीं है इसलिए इस लिंक को ignore करते हुए इसको कोई value प्रदान न करे। इस तरह के लिंक सर्च इंजन में rank करने के लिए किसी प्रकार से मददगार सावित नहीं होते है।

 

इसलिए कोशिस ये करें की जब भी कोई backlink बनाये तो वह do-follow लिंक हो।

 

ब्लॉग साईट के लिए बैकलिंक का क्या महत्व है ? – Why are Backlinks important for blog site in Hindi?

 

एक अच्छा बैक लिंक्स (Do-follow) आपके site के लिए 3 मुख्य प्रकार से महत्वपूर्ण योगदान निभाता है।

 

1. रैंकिंग (S.E Ranking) में:-

सर्च इंजन आपके web page के लिंक को तब सही मानता है जब आपके site को ज्यादा लोगो द्वारा पसंद किया गया हो और पसंद यानी आपके page को कितने votes मिले है। जब आपके ब्लॉग पोस्ट को high authority site के द्वारा लिंक किया जाता है तो सर्च इंजन उस page को उच्य गुणवता वाला मानते हुए अपने लिस्ट में top position पर स्थापित करता है।

 

2. तेज़ी से खोज (Discoverability) होने में:-

जब आपके site का लिंक किसी high अथॉरिटी वाले page से do-follow लिंक के रूप में लिंक होता है तो सर्च इंजन का क्रॉलर उस page पर नये और अपडेटेड इनफार्मेशन के लिए बार बार आता जिसको वो पहले से जानते है।

 

सर्च इंजन low quality site के तुलना में high quality site पर अधिक बार विजिट करता है उस दौरान अगर आपके site का लिंक उस page पर मिलता है आपके page को भी खोज लेता है। इस प्रकार के लिंक आपके site का discoverability का बढ़ा देता है।

 

3. रेफरल ट्राफिक लाने में:-

जब कोई visitor उस उच्च गुणवता वाले site पर विजिट करते है तो वहाँ से वे आपके site पर भी आते है अगर वो लिंक एक अच्छे clickable text से लिंक होता है। इस तरह के ट्रैफिक को referral ट्रैफिक कहा जाता है।

 

उच्च गुणवता वाले और ज्यादा विख्यात site का backlink आपके site के लिए referral ट्रैफिक लाने में बहुत ही मददगार साबित होता है।

 

ब्लॉग के लिए बैकलिंक कैसे बनाये – How to Get Quality Backlinks in Hindi?

जैसे की आप जानते है एक गुड और एक बैड backlink होते है और एक अच्छे back link बनने का मकसद एक ही होता है अपने ब्लॉग्गिंग बिज़नस का प्रचार दुसरे फेमस के द्वारा करना और सर्च इंजन रैंकिंग में top स्थान प्राप्त कर सके। क्योकि सर्च इंजन और visitor दोनों ये बताते है आपके द्वारा दिया गया जानकारी कितना helpful है।

 

अब आइये आपको बताते है की अपने site के लिए एक अच्छा back-link कैसे बनाये. इसके लिए आपको निचे दिए मुख्य पॉइंट को follow करना होगा।

 

1. Forums से जुड़े:

अपने ब्लॉग site के niche से रिलेटेड forum site पर अपना प्रोफाइल बनाये और उसमे अपने ब्लॉग के लिंक को जोड़े ताकि जब भी दूसरा user आपके प्रोफाइल पर विजिट करे तो वहाँ से वो आपके site पर आ सके। इस तरीके से आप अपने ब्लॉग पर एक अच्छा referral ट्रैफिक पा सकते है।

 

Forum site पर प्रोफाइल complete हो जाने पर अपने ब्लॉग पोस्ट से जुड़े सवालो का जबाब दे और आप अपने तरफ से question कर के अपने सवालो के जबाब पा सकते है और साथ साथ अपने site पर भी ट्रैफिक बढ़ा सकते है।

 

Forum site की एक खूबी होती है जब आपका प्रोफाइल थोरा पुराना हो जाता है तो अपने signature में कम कम 3 कीवर्ड को टारगेट कर के एंकर tag के द्वारा do-follow backlink बना कर उस कीवर्ड से सर्च इंजन में अपने site की रैंकिंग को बढ़ा सकते है। ये forum site का बहुत बड़ा advantage है।

 

2. Relevant blogs पर कमेंट करे:

आप अपने site के niche यानी category से जुड़े हुए ब्लॉग page जब आप कमेंट करके उनके लेख की सराहना करते है तो वहा से भी आप do-follow लिंक्स बना सकते है जो आपके site के लिए सर्च इंजन में रैंकिंग करने में मदद करेगी।

 

किसी भी ब्लॉग पर कमेंट करने से पहले यह जरुर सुनिश्चित करे की वो आपके content से relevant है की नहीं, अगर relevancy नहीं होगी तो वैसा लिंक आपके site को लाभ देने के बदले नुकसान दायक हो सकता है और इसका असर आपके रैंकिंग पर भी पर सकता है।

 

3. Local listing पर अपने site को लिस्ट करे:

अगर आप अपने site के द्वारा किसी बिज़नस के बारे लोगो को बताना चाहते है तो उस स्पेशल page को उस एरिया के local business site पर लिस्ट करके अपने site अच्छा खासा ट्रैफिक गेन कर सकते है।

 

लेकिन local listing करने से पहले ये सुनिश्चित जरुर कर ले की वह site आपके ऑनलाइन बिज़नस से मेल खता है या नहीं। जब भी कोई listing करे तो relevant site पर ही करे नहीं तो आपकी सारी मेहनत वेकार जा सकती है।

 

उदाहरण: मान लीजिये आप एक इलेक्ट्रीशियन है और आप अपने site को हेल्थ category वाले site पर listing करते है तो क्या आपको कोई कस्टमर मिल सकता है क्या? लेकिन वही अपने site की listing समान category वाले site पर listing करते है तो पहले के बजाये यहाँ से आपको ज्यादा मात्र में कस्टमर मिलेगा जिससे आप अपने बिज़नस को आगे बड़ा सकते है।

 

4. Relevant Directory में Site को लिस्ट करे:

Directory listing यानी submission भी local listing की तरह ही होता है इसमें भी relevancy का ध्यान रखना होता है। जब भी आप directory submission करे तो high DA और PA वाले site पर ही अपने site को सबमिट करे नहीं तो उस submission का कोई मतलब नहीं रह जायगा।

 

कुछ directory submission वाले site पेड होते है और कुछ free तो आप अपने सहूलियत के हिसाब से site की चुन सकते है।

 

5. Link के Format को सही करे:

Backlink बनाते समय इस बात का खास ख्याल रखे की सही anchor text से लिंक बने यानी आप जिस कीवर्ड को टारगेट करके सर्च इंजन में स्थान पाना चाहते है उसी कीवर्ड से backlink बने।

 

मैंने कई site का analysis किया है और पाया है की उनकी लिंक की anchor text ही सही नहीं होता, कहने का मतलब ये है की जिस page का वो लिंक करते है उसका content किसी और बारे में होता है और anchor text कुछ और लिखा होता है।

 

इस तरह के link format से हमारे site को रैंकिंग में लाभ के बदले हानि होती है तो इस बात का खास ख्याल रखे की आपके site का link format सही हो।

 

Backlink बनाने के क्या फायदे है – What is Benefits of Back links for SEO in Hindi?

Benefits of Back links for SEO in Hindi: Backlinks के फायदे के बारे में बात करे तो इससे सिर्फ सर्च इंजन में अच्छा स्थान नहीं मिलता इसके अलावा भी ऐसे बहुत से फायदे है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।

 

अगर आपने high authority वाले और famous site से back-links बनाये है या उस site खुद आपके लिंक को अपने site डाला है तो निचे दिए गए सभी फायदे आपके site को मिलेंगे।

 

1. Referral Traffic

अगर आपके से relevant किसी site पर बहुत ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक आता है तो अगर आपके site का लिंक उस site बन जाता है तो वहाँ से आपके site पर काफी मात्रा में referral ट्रैफिक मिलता है जो हर ब्लॉगर और डिजिटल मर्केटर चाहता है।

 

2. Branding

Branding का मतलब तो शायद आप लोगो को मालूम ही होगा, जिस किसी भी विषय, वस्तु के बारे में हमें सर्च करने की जरुरत नहीं होती है वह इतना लोकप्रिय होता है की उसके नाम सबको पहले से पता होता है।

 

अगर हमारे site का लिंक ऐसे ही किसी ब्रांडेड site होता है तो उस site के साथ साथ अपने site को भी लोग रखने लगते है। इसका अवलोकन आप अपने site के analytics रिपोर्ट में डायरेक्ट visitor से समझ सकते है।

 

3. Building Authority

Backlinks कम ही बनाये लेकिन जब भी बनाये उच्च गुणवता वाले site से बनाये इससे आपके site की भी अथॉरिटी बढ़ जाती है जिससे सर्च इंजन में उच्च स्थान प्राप्त करने में लाभदायक सिद्ध होता है।

 

4. Building Relationships

जब हमारे site की लोकप्रियता बढ़ने लगती है तो बहुत से site के फाउंडर से भी रिलेशन बढ़ने लगता है उसके बाद आपको back-link बनाने की जरुरत नहीं होती। जो back-link बनाने के फायदे में से एक है।

 

5. Promotion

बहुत से ऐसे ब्लॉगर और site के फाउंडर होते है जो अपने site के प्रमोशन के लिए विज्ञापन की सहायता लेते है लेकिन, अगर आप अपने site के लिए अछे क्वालिटी के back-link बनाते है तो promotion के लिए पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं होगी। बैक-लिंक्स बनाने से यह भी एक फायदा मिलता है।

 

किस तरह का Back-links नहीं बनाना चाहिए

 

जिस site पर कोई organic ट्रैफिक नहीं है या जिस site की DA और PA सुन्य हो तो वैसे site पर कभी भी back-links नहीं बनाना चाहिए, अगर वो site आपके site के relevant ही क्यों न हो। इस तरह के लिंक को सर्च इंजन भी नहीं पसंद करता है। इस प्रकार के लिंक से आपके site को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल सकता।

 

अपने site के Backlinks कैसे चेक करे ? – How Can i Check My Site Backlinks?

इन्टरनेट के दुनिया में बहुत से backlink चेकर tool मौजूद है जिससे आप अपने site की backlinks की गणना कर सकते है। अगर आप best backlink checker से अपने site का backlinks की ऑडिट करते है तो आपको ये जानने में मदद मिलती है की कौन सा लिंक do-follow है और कौन सा लिंक No-follow है।

 

अगर ज्यादा मात्र में आपके site का लिंक no-follow होता है सर्च इंजन आपके site को penalize भी कर सकता है इसलिए जब भी backlink बनाये अच्छे क्वालिटी के site से ही बनाये।

 

यहाँ कुछ अच्छे और प्रसिद्ध बैक-लिंक्स चेकर tool site दिए है जिससे आप अपने site की backlinks की ऑडिट कर सकते है।

 

1. SEMRush – Best and Popular backlink checker tools

2. Ahref – free backlink checker

3. Rankwatch – free backlink checker tools

4. Moz Link Explorer – free and paid service

5. Smallseotools – free backlink checker tools

 

FAQ:

 

Top 10 FAQ about Backlink in Hindi.

 

Q1. बैकलिंक क्या होता है – What is Backlink in हिंदी?
Ans: बैक-लिंक एक लिंक के रूप दिया गया web resource होता है जो किसी user को एक site से दुसरे site पर भेजता (navigate) करता है।

 

Q2. बैकलिंक कैसे काम करता है – How does backlink works in हिंदी?
Ans: Backlink सर्च इंजन में rank करने के लिए सर्च इंजन को यह बतलाता है की उस keyword से हमारा site किस प्रकार से relevant और authoritative है जिससे हम अपने site rank कराना चाह रहें है।

 

Q3. क्या बैकलिंक अच्छा और बुरा भी होता है?

Ans: हाँ, कुछ बैक लिंक बुरे भी होते है जैसे no-follow लिंक्स या irrelevant लिंक जो आपके site के performance को बढ़ाने के बदले घटा देते है।

 

Q4. Toxic backlink का क्या मतलब होता है – What is meaning of toxic links in Hindi?
Ans: Toxic बैकलिंक वैसे लिंक होते है जो किसी site पर सिर्फ ट्रैफिक रेफ्फेर करने और रैंकिंग के लिए सर्च इंजन को manipulate करने के लिए generate किया जाता है।

 

Q5. क्या हम बुरे backlink remove कर सकते है?

Ans: जी हाँ, आप चाहे तो bad backlink को remove कर सकते है। इसके लिए ऑनलाइन कई प्रकार के back-link removal tool उपलब्ध है। इसके बारे में हम अगले पोस्ट में चर्चा करेंगे या आप खुद सर्च कर के कर सकते है।

 

Q6. फ्री बैक-लिंक कैसे बना सकते है – How do I get free back-links in Hindi?

Ans: फ्री बैक लिंक्स आप directory submission, bookmarking, ब्लॉग commenting और article submission साईट पर submission कर के आसानी से बना सकते है।

 

Q7. Per Day कितना back link बनाना safe होता है?

Ans: अगर आप high DA और PA site से बैक लिंक्स बनायेंगे तो per day आप 10 से 15 से ज्यादा नहीं बना सकते जो रैंकिंग के लिए काफी है।

 

Q8. क्या अभी भी backlink बनाना जरुरी है?

Ans: हाँ, अगर आपका content high क्वालिटी का है और उस targeted कीवर्ड पर अगर थोड़े बहुत भी backlink बना लेते है तो वह keywords आसानी से search इंजन में rank हो जायेगा।

 

Q9. एक अच्छे बैक लिंक के उदाहरण क्या है?

Ans: जो backlink relevant और पोपुलर site से लिंक है और जिससे काफी मात्रा में ट्रैफिक आता है वैसे लिंक को अच्छे लिंक का उदाहरण मान सकते है।

 

Q10. Bad बैक लिंक क्या है – what is bad back link in Hindi?

Ans: Bad बैक लिंक्स वैसे लिंक को कहा जाता है जो किसी समानता वाले site पर नहीं होता है या किसी irrelevant कीवर्ड पर टारगेट किया गया हो।

 

 

अंतिम बात:

दोस्तों, इस जानकारी को मैंने अपने 5 साल के experience और इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर आपको एक ही जगह पर complete जानकारी देने के लिए लिखा है।

 

यह आपके लिए उपयोगी है या नहीं इसके बारे में कमेंट करके जरुर अपना विचार व्यक्त करे ताकि मुझे भी ये पता चले की मेरे मेहनत का फल किसी को मिल भी रहा है या नहीं।

 

Leave a Comment