What is Breadcrumbs Meaning? A Guide to Simplifying Website Navigation for Users
अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में rank कराने में परेशानी का सामना कर रहें है तो ऐसा हो सकता है की आपने अभी तक इस पॉइंट पर ध्यान नहीं दिए होंगे की breadcrumbs की सेटिंग भी SEO optimization में बहुत ही important रोल निभाती है।
अगर अभी तक आपको मालूम नहीं है की Breadcrumb क्या है (What is Breadcrumbs in Website in Hindi) और इसका meaning क्या होता है, Breadcrumb किस प्रकार से आपके site के लिए फायदेमंद है और अगर आपका site WordPress में है तो इसे अपने site में कैसे add करें। इन सभी सवालों के जबाब इस पोस्ट के जरिये आप तक पहुचाने की कोशिस कर रहें है।
Website में इसका meaning दूसरा होता है लेकिन अगर आप dictionary में Breadcrumbs meaning in Hindi लिखेंगे तो इसका मतलब रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े मिलेगा। वही SEO purpose से website में Breadcrumbs का meaning नेविगेशनल structure होता है जिसके बारे में डिटेल्स में निचे दिए गए है।
वैसे Bread Crumb एक Japanese recipe का वैरायटी है जिसको Panko कहते है। इसके बारे में डिटेल्स में आप wikipedia से पढ़ सकते है।
आइये अब Website में Breadcrumbs kya hota hai के बारे में full डिटेल्स in हिंदी में जानते है।
ब्रेडक्रंब मीनिंग क्या है – What is Breadcrumbs meaning and definition in Hindi?
Breadcrumb एक small text पाथ होता है जो वेबसाइट के सभी page के ऊपर होता जो user को ये बतलाता है की वह आपके site पर कहाँ है। Breadcrumbs लगभग सभी वेबसाइट के लिए बहुत ही important भाग है। यह user को सिर्फ यही नहीं बताता है वो आपके site पर कहां है बल्कि इससे सर्च इंजन (Google) को भी यह समझने में मदद करता है की आपके site का structure कैसा है।
ब्रेडक्रंब नेविगेशन क्या है – What is Breadcrumb Navigation in Hindi?
Breadcrumbs Navigation को एक secondary navigation bar भी कहते है जो एक सीधी रेखा में text link के रूप में web page के शिर्ष पर होता है जो angle bracket के द्वारा web page को category के रूप में बाटता है। ब्रेडक्रंब नेविगेशन सर्च इंजन को आपके site का लैंडिंग पेज खोजने में मदद करता है जिस page पर user अपने search क़ुइरी से डायरेक्ट जाना चाहता है।
ब्रेडक्रंब के कितने प्रकार होते है ? – Types of Breadcrumbs for Websites.
Breadcrumbs मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है।
वेबसाइट में सबका अलग अलग मतलब होता है इसको अपने site में जोड़ने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की किस तरह का Breadcrumbs आपके site के लिए उपयोगी है।
1. स्थान के आधार पर (Location Based Breadcrumbs):
यह बहुत ही कॉमन तरीका है अपने site के location को डिफाइन करने का, जो आपको ये बताता है की आप वेबसाइट के किस location है और अगर आप बैक जाना चाहते है तो आपको कितने step के बाद होम पेज पे जायेंगे।
उदाहरण: Home > Blog > Category > Post name.
2. विशेषता के आधार पर (Attribute Based Breadcrumbs):
Breadcrumbs, विशेषता (attribute) के आधार पर भी अपने वेबसाइट में सेट करते है। इस तरह का ब्रेड-क्रम्ब e-commerce वेबसाइट में इस्तेमाल होता है क्योकि जब कोई user site पर किसी product के बारे में सर्च करता है तब इस तरह का breadcrumbs attribute देखने को मिलता है।
उदाहरण: Home > Shoes > Hiking > Womens
3. Uses History के आधार पर (History-Based Breadcrumbs):
इसमें यह पता चलता है की अगर उसी site पर पहले कभी विजिट कर चुके है तो वह history आपके ब्राउज़र में सेव हो जाता है और जब आप दुबारा जब उसी site पर विजिट करते है तो history के आधार पर Breadcrumbs दिखता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप सर्च करते है की Guest Post क्या है और इसके साथ साथ किसी और page पर विजिट करते तो Breadcrumbs कुछ इस प्रकार से दिखायेगा।
उदाहरण: Home > Blog > Category > Previous Post-1 > Previous Post-2 > Current page
Benefits of using Breadcrumbs in Hindi – Website में ब्रेडक्रंब इस्तेमाल करने के फायदे।
इस तरह के फीचर को सभी को अपने site में जरुर जोड़ना चाहिए।चलिए इसके क्या क्या फायदे है इसको एक बार जान लेते है।
1. Breadcrumbs वाले site को Search Engine पसंद करता है।
वेबसाइट में अगर Breadcrumbs है तो इससे Google, Yahoo और Bing जैसे सर्च इंजन को वेबसाइट के content या product को category के आधार पर सेट करने मदद मिलती है जिससे user को डायरेक्ट उसी page पर भेज देता है जिस page या product के बारे में visitor सर्च करता है। इसी वजह से Breadcrumbs वाले site को सर्च इंजन पसंद करता है।
2. यह user के अनुभव को बढ़ाते हैं।
Breadcrumbs आपके site के user के experience को बढ़ता है, यह उनको ये बताता है की वेबसाइट के किस सेक्शन में है और यूजर्स को किसी और दुसरे page विजिट करने के बारे में बताता है।
उदाहरण के लिए अगर आप नेस्ले कंपनी के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं और आप उनकी साइट पर जाते हैं और नेस्ले कंपनी के इतिहास पृष्ठ पर आ कर रुक जाते हैं।
ब्रेडक्रंब के उपयोग से आप आसानी से नेस्ले कंपनी बारे में history, about us या सीधे उनके होम पेज पर वापस जा सकते हैं।
3. यह bounce rates कम करते हैं।
जब आप किसी वेबसाइट अपने प्रश्नों के उत्तर खोजते है और उस वेबसाइट पर वो उत्तर नहीं मिलता है तो आप तुरंत उस site को छोड़ कर किसी दुसरे site पर चले जाते है जिससे उस site का बाउंस रेट बढ़ जाता है।
बाउंस रेट आपके site के UX को दर्शाता है जिसका असर site के रैंकिंग पर भी परता है।
लेकिन, अगर आपके site में Breadcrumb इस्तेमाल हुआ है तो इससे site का bounce rate कम हो जाता है क्योकि ब्रेड-क्रम्ब user को site के category और होम page पर जाने का डायरेक्ट रास्ता बनाता है।
ब्रेडक्रंब SEO के लिए महत्वपूर्ण क्यों हैं ? – Why Breadcrumbs are important for SEO?
सभी ब्लॉगर को मालूम है Breadcrumb सर्च इंजन और user दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण useful एलिमेंट है और इसे अपने wordpress वेबसाइट में जोड़ना बहुत ही आसान है।
Breadcrumb की मदद से सर्च इंजन आपके site के content को वर्गीकरण करता है और आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग किस स्थान पर रखना है ये फैसला करता है।
अपने WordPress वेबसाइट में Breadcrumb कैसे add करे ? – How to add Breadcrumb in WordPress in Hindi?
अगर आप WordPress पर ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको इस seo tips को अपनाना चाहिए, वैसे अपने ब्लॉग site पर breadcrumb जोड़ने के कई option है लेकिन जो सबसे best है वो है Yost SEO Plugin के द्वारा, अगर आप WordPress के अलावा कोई CMS इस्तेमाल करते है तो उसमे आप अपने से कोडिंग के कर के जोड़ सकते है।
अगर आप अपने site को सर्च रिजल्ट में लाना चाहते है तो आपको structure data का इस्तेमाल करना होगा जिसे Google के साथ साथ अनेको सर्च इंजन पसंद करता है।
Breadcrumb के बारे में Google क्या कहता है तो इसके डेवलपर डॉक्यूमेंटेशन page पर देख सकते है।
यहाँ Breadcrumb को अपने site में जोड़ने के कुछ tips दिए गए है जिसको आप follow कर सकते है।
Yost SEO Plugin के द्वारा: अगर आप अभी तक इस plugin को अपने site के एडमिन पैनल में नहीं इनस्टॉल किये है तो plugin भाग में जा कर इनस्टॉल कर लीजिये।
अगर आप पहले से यह plugin इस्तेमाल करते है तो निचे दिए गए कुछ आसान steps को follow करके breadcrumb को लागु कर सकते है।
breadcrumb plugin setup guide in hindi
WordPress Plugin के द्वारा: अगर आप WordPress पर ब्लॉग्गिंग करते है या वेबसाइट चलाते है तो WordPress के इस plugin Breadcrumb NavXT को जोड़ कर location based Breadcrumbs को आसानी से अपने site के लिए लागु करके customize कर सकते है।
WooCommerce Breadcrumb Plugin के द्वारा: अगर आप WordPress पर कोई E–Commerce वेबसाइट चलाते है तो WooCommerce Breadcrumb plugin के द्वारा Breadcrumb को लागु कर सकते है।
इसको अपने वेबसाइट पर लागु करने के लिए निचे दिए step को follow करें।
breadcrumbs plugin
Breadcrumbs के बारे में 5 महत्वपूर्ण Short FAQ.
Q1. Website में breadcrumbs क्या होता है?
Ans: Breadcrumbs को website का secondary navigation system कहा जाता है जो user को web page पर लोकेशन बताता है।
Q2. क्या Website में breadcrumbs जरुरी है?
Ans: हाँ, इससे सर्च इंजन को वेबसाइट के structure data को समझने में आसानी होती है. इसी के आधार पर web page को सर्च रिजल्ट में दिखता है।
Q3. क्या breadcrumbs SEO के लिए important है?
Ans: Breadcrumbs के आधार पर ही सर्च इंजन web page का रैंकिंग decide करता है इसलिए ये SEO के लिए important है।
Q4. Website में breadcrumbs को कैसे add करें?
Ans: Website में Breadcrumbs को जोड़ने (add) के लिए आप Yost SEO Plugin का इस्तेमाल कर सकते है जिसका setup बहुत ही आसान है।
Q5. Google में breadcrumbs क्या है?
Ans: किसी web page पर ब्रेडक्रंब trail वेबसाइट में page की position की इंगित करता है, और यह users को साइट को प्रभावी ढंग से समझने और एक्सप्लोर करने में सहायता कर सकता है।
अंतिम बात:
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने इस पोस्ट में इससे रिलेटेड लगभग सभी पॉइंट को कवर करने की कोशिस की है जैसे Breadcrumb क्या है, इसका meaning क्या है, ब्रेड-क्रम्ब को अपने WordPress पर कैसे जोड़े, इसके क्या फायदे है, यह SEO के लिए क्यों जरुरी है।
मुझे उमीद है की यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। अगर ऐसा है तो कृप्या इसे अपने फेसबुक, ट्विटर जैसे प्रोफाइल पर जरुर share करें ताकि इससे और भी अपने दोस्तों की मदद हो सके।
और अगर Breadcrumb के बारे में कोई सवाल आपके मन में बवाल मचा रहा हो तो comment कर के बेहीचक पूछ सकते है। मुझे आपकी मदद करके सुकून मिलेगा। पूरा पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद।