Best Free Blogging Platforms Perfect for Beginners
ब्लॉग्गिंग करने से पहले सबसे ध्यान देने वाली बात ये होती है की आपको ये जानकारी होनी चाहिए की सबसे Best Free Blogging Platforms in Hindi कौन कौन से है क्योकि अंततः सब का येही उधेस्य होता है की ब्लॉग्गिंग के जरिये पैसे कमाए।
कुछ ऐसे free blogging platforms होते है जो आपके मेहनत को जया करते है लेकिन आप पहले ये जान लेते है की जिस ब्लॉग्गिंग platform पर आप ब्लॉग बना रहें है वो आपके लिए फायदेमंद है या नहीं तो आपकी मेहनत बेकार नहीं जायेगी।
हिंदी ब्लॉग्गिंग platform ऐसे चुनना चाहिए जो SEO फ्रेंडली हो और उसपर ads applicable हो तो सिर्फ वैसे ही blogging platforms पर अपना हिंदी ब्लॉग बनाना चाहिए।
येसे ही कुछ best और free blogging platforms के बारे में हिंदी में इस पोस्ट में चर्चा करने जा रहा हूँ। मुझे पूरी उमीद है की यह पोस्ट आपके सर्च को खत्म कर देगा।
क्योकि अगर इस पोस्ट के बाद भी आपको इससे सम्बंधित कुछ जानने की जरुरत पड़ती है तो ऐसा हो सकता है की आप अपना समय नस्ट कर रहें है या मेरी मेहनत में कही कमी रह गई है।
Free Domain + Hosting
ये भी पढ़ें:- इस ट्रिक से बढ़ाये अपने ब्लॉग का ट्रैफिक और इनकम.
इस पोस्ट को पढने के बाद अगर आपके पास कुछ सवाल होते है तो विना झिझके कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
Top 10 Best Free Blogging Platforms in Hindi: Create Profitable Blog Site in Hindi
1. Blogger.Com
2. WordPress.Com
3. WordPress.Org (Self Hosted Blog)
4. Medium.Com
5. Wix.Com
6. Joomla.Com
7. Tumblr.Com
8. Squarespace.Com
9. Weebly.Com
10. Ghost.Org
आइये अब इसके बारे में एक एक करके विस्तार से जानते है।
1. Blogger.Com
best free blogging platform in hindi India
Blogger को 1999 में Pyra Labs द्वारा develop किया गया था। जब इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी तो Google ने 2003 में इसे खरीद कर अपने प्रोडक्ट में शामिल करके इसके डिजाईन में कुछ बदलाव किये और इसे user के जरुरत के हिसाब से इसमें कुछ नये नये फीचर लगाया तब से यह दुनिया का सबसे Best और Free Blogging Platforms बन गया।
तब से लेकर अभी इस platform पर लाखो लोगो ने ब्लॉग site बना चुके है। आप भी इस best free blogging platforms पर एक अच्छा money making Hindi blog बना सकते है। ब्लॉगर पर money making blog कैसे बनाए इसके बारे मे मैंने दूसरे पोस्ट मे विस्तार से समझाया है जिसको आप नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते है।
ये जरुर पढ़ें:
Blogger पर money making ब्लॉग कैसे बनाये? (पूरी जानकारी हिंदी में)
ब्लॉगर, blogging के छेत्र मे सबसे पुराना और famous blogging प्लेटफार्म है। जिस पर blogging स्टार्ट कर के बहुत लोगो ने अपनी पहचान बनाई है।
ब्लॉगर एक ऐसा फ्री blogging प्लेटफार्म है जिस पर बिना किसी लागत के यानी बिना किसी investment के आप एक money making Hindi blog create कर सकते है यानी इस प्लेटफार्म पर आप बिना Domain और hosting खरीदे blogging कर सकते है।
यह platform personal ब्लॉग बनाने के लिए बहुत ही अच्छा option है लेकिन business ब्लॉग बनाने के लिए परफेक्ट नहीं है क्योकि इसमें कुछ ज्यादा tools की नहीं दिया गया है जो एक बिज़नेस ब्लॉग site बनाने के लिए चाहिए होता है।
अगर आप इस platform पर किसी single niche पर ब्लॉग बनाते है तो यह एक profitable ब्लॉग सिद्ध हो सकता है वो भी अगर आप हिंदी भाषा में अपना content लिखते है तो यह platform आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
इस साइट के बारे में एक अच्छी बात यह है कि इसमें विज्ञापन स्थान हैं जिसके द्वारा आप इसमें ads लगाकर इससे पैसे भी कमा सकते है जैसे दुसरे ब्लॉगर कमाते है।
Guide to Create Money Making Blog: इस platform पर पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाये ?
ब्लॉगर पर अगर आप चाहते है की एक प्रोफेसिओनल ब्लॉग बनाये तो इसके लिए मेरी सलाह येही है की आप custom domain के साथ ब्लॉग बनाये।
ये तो सबको मालूम है की इस platform पर ब्लॉग्गिंग करने का कोई खर्च नहीं लगता, google के तरफ से free hosting मिल जाती है लेकिन दुसरे platform पर अगर आपको प्रोफेसिओनल ब्लॉग बनाना है तो hosting के भी पैसे देने होते है।
वैसे आप ब्लॉगर के sub-domain के साथ भी शुरू कर सकते है और बाद में जब लगे की इसको custom domain पर चलाना चाहिए तब आप google से ही domain खरीद कर ब्लॉगर के sub domain को redirect करा कर एक प्रोफेसिओनल ब्लॉग का लुक दे सकते है।
अगर आप अपने ब्लॉग का सही से on page seo और off page seo कर लेते है तो google adsense के जरिये एक अच्छी खाशी इनकम कर सकते है।
अगर आपको on page seo और off page seo के बारे ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप मेरे दुसरे ब्लॉग का नवीनतम पोस्ट को अच्छे से पढ़ कर जानकारी ले सकते है।
Free Domain + Hosting
इसे भी पढ़ें:
On Page SEO करने का सही तरीका क्या है?
Off Page SEO का सही तरीका क्या है?
ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते समय इसके लाभ और हानि के बारे में जाने: (Pros and Cons during create a blog on blogger.com)
इसके लाभ (Pros):
Blogger.com ब्लॉग्गिंग के लिए एक दम free platform है।
इसपर बिना technical नॉलेज के आसानी से ब्लॉग बना सकते है।
इसमें आपको google के तरफ से आपकी site की सुरक्षा और विश्वसनीयता का अतिरिक्त लाभ है।
इसके हानि (Cons):
इसमें ब्लॉग्गिंग tools की सीमा सिमित है. जैसे जैसे आपकी ब्लॉग की लोकप्रियता बढती है और आप चाहते है की इसमें कोई नयी सेवाए जोरे तो ब्लॉगर आपको ऐसी कोई भी अतिरिक्त tools की सुविधा नहीं देता।
इसमें डिजाइनिंग विकल्प भी सिमित है। इसके बदले आप चाहे तो किसी third party ब्लॉगर template का इस्तेमाल कर सकते है।
ब्लॉगर अपने feature में बार बार नयी सुविधा को अपडेट नहीं करती है।
ब्लॉगर अपने किसी भी सुविधा को कभी भी रद भी कर सकती है जैसे feedburner।
वैसे अब इसकी लोकप्रियता में कमी आ रही है क्योंकी अब इसके जैसे और भी बहुत free blogging platforms आ गए है जिन्हें लोग पसंद करने लगे है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है उसे भी ध्यान से पढ़ें।
2. WordPress.Com
free blogging platform in Hindi India
अभी के समय में वर्डप्रेस एक बहुत ही famous ब्लॉग्गिंग platform के रूप में उभर रहा है क्यों की यह एक ओपन सोर्स और इसके CMS का उपयोग करके आप एक free ब्लॉग बना सकते है।
अगर इसकी history की बात करे तो यह 2005 में ब्लॉग्गिंग site का अनुभव करने के लिए इसको बनाया गया था। बाकि दुसरे free ब्लॉग्गिंग platform से इसमें कुछ ज्यादा फीचर डाले गए ताकि जो user के जरुरत की पूरा कर सके।
वैसे इस platform पर आप किसी third party के विज्ञापन को नहीं चला सकते। इसमें येही एक बहुत बड़ी demerit है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये आप पैसे कमा सकते है।
वैसे बहुत ऐसे ब्लॉगर है जो इस free ब्लॉग्गिंग platform को अभी भी पसंद करते है क्योकि धीरे धीरे इसमें काफी tools और फीचर को अपडेट किया गया जिससे यह एक complete content management system (cms) के रूप लोकप्रिय है।
इस platform पर अगर आप money making ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप बैनर ads की जगह लिंक ads जरिये पैसे कमा सकते है।
आइये अब ये जानते है की इस platform पर ब्लॉग बनने से क्या लाभ और क्या हानि है? (Pros and Cons of WordPress.com)
इसके लाभ (Pros):
इसमें कोई extra setup की आवश्यकता नहीं होती.
यह उपयोग करने में बहुत ही आसान है।
अगर आप इसके subdomain से खुश है तो यह एक दम free है इसका कभी भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।
इसके हानि (Cons):
अपने ब्लॉग site को customize करने के लिए इसके custom theme और plugins का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
आप अपने site पर किसी third party का बनैर ads नहीं चला सकते लेकिन आपके site पर यह अपने विज्ञापन को जरुर चला सकता है।
इस platform पर ब्लॉग बना तो सकते है लेकिन आप अपने ही ब्लॉग के owner नहीं कहला सकते है और जब इसे ऐसा लगेगा की आप इसके नियम का उलंघन कर रहें है तो आपका ब्लॉग suspend भी कर सकता है।
इससे बेहतर है की थोरे बहुत पैसे इन्वेस्ट करके इसके सेल्फ होस्टेड platform पर ब्लॉग्गिंग करें ताकि आपका मेहनत वेकार न जायें।
3. WordPress.Org (Self Hosted Blog)
best free and paid blogging platform in India for hindi site
WordPress.Org भी बिलकुल free ब्लॉग्गिंग platform है। आज के समय में यह सबसे ज्यादा use होने वाला एक लोकप्रिय blogging platform बन गया है। माइक लिटिल और मैट मुलेनवेग के द्वारा इस platform को 27-May 2003 को launch किया गया था तब से इसमें बहुत सुधार हुए और कुछ महत्वपूर्ण सुविधाओ को जोड़ कर इसे complete cms के तौर पर user के लिए बनाया गया। समय समय इसमें लगातार कुछ न कुछ नये फीचर अपडेट किये जाते है जो समय के अनुसार user के जरुरत की पूरा कर सके।
इसके इसी खूबी की वजह से यह platform आज के डेट में काफी सराहनिए है। इस platform पर आप personal blog site से लेकर business blog भी बना सकते है। इन्टरनेट के दुनिया में आज इसके बहुत ऐसे प्रमाण है जो घर बैठे इस free ब्लॉग्गिंग platform पर ब्लॉग बनाकर लाखो रुपये कमा रहें है।
जितने भी top blogger के रूप में विख्यात हुए है उन्होंने इसी platform का इस्तेमाल किया है।
WordPress एक complete free ब्लॉग्गिंग platform तो है लेकिन इसका इस्तेमाल आप डायरेक्ट नहीं कर सकते, इसके लिए किसी hosting कंपनी से hosting लेने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते है क्योकि यह आपको data base की सुविधा नहीं देता।
आपके site के data को स्टोर करने के लिए जिस space की जरुरत होती है वो तो hosting कंपनी ही प्रदान कर सकती है।
बात अब ये आती है की cheapest hosting कहा से ख़रीदे? जिस तरह मैंने बहुत से ब्लॉगर को सलाह दी है और वो मेरे द्वारा बताये गए कंपनी से hosting service ले कर बहुत खुश है उसी तरह आप भी निचे दिए गए लिंक से hosting खरीद कर वर्डप्रेस पर पैसे कमाने वाला ब्लॉग site बना सकते है।
अगर आप सिर्फ India based ही ब्लॉग्गिंग करना चाहते है यानी Hindi blog बनाना चाहते है तो DreamHost कंपनी से ले सकते है, लेकिन अगर आप worldwide ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो Bluehost कंपनी से hosting ले सकते है।
Hosting लेते समय कम से कम 20 ऐसे पॉइंट है जिन्हें ध्यान देने चाहिए . इसके बारे complete जानकारी आप मेरे दुसरे ब्लॉग पोस्ट से ले सकते है।
ये जरुर पढ़े:
हिंदी ब्लॉग start करते समय ध्यान देने वाली points. (How to Start a Hindi Blog)
आइये अब इसके लाभ और हानि के बारे में जानते है।
इसके लाभ (Pros):
WordPress.org आपके site को खुद से control करने का पूरा अधिकार देता है।
यहाँ पर आप अपने हिसाब से अपने ब्लॉग को विकसित कर forum, online स्टोर जैसी अनेक सुविधाये जोड़ सकते है और अपना ऑनलाइन कोर्स sale कर के भी पैसे कम सकते है।
वर्डप्रेस में आपको बहुत से फ्री थीम उपलब्ध हैं। जो एक attractive site बनाने की options देता है जिसे आप अपने हिसाब से customize कर के लोकप्रिय बना सकते है।
इसमें 60000 से भी free wordpress plugin मिल जाते है जो आपको कॉन्टैक्ट फॉर्म, गैलरी आदि जैसी सुविधाओं को जोड़ने की सुविधा प्रदान करती है।
वर्डप्रेस सर्च इंजन फ्रेंडली है। आप अपनी पोस्ट के लिए आसानी से SEO फ्रेंडली URL, कैटेगरी और टैग बना सकते हैं।
आप WordPress में Google Analytics द्वारा संचालित वेबसाइट एनालिटिक्स को आसानी से जोड़ कर महत्वपूर्ण आँकड़े देख सकें।
इसमें बिना किसी तकनीकी जानकारी के वीडियो, सोशल मीडिया फीड, गूगल एडसेंस, ग्राफ़, चार्ट आदि जैसी फीचर एम्बेड करने के विकल्प भी हैं।
इसके हानि (Cons):
आपको अपने site की सुरक्षा और data का बैकअप खुद मैनेज करना होता है।
इसके अलावा इस platform पर ब्लॉग्गिंग करने कोई हानि नहीं है।
4. Medium.Com
free blogging site in India for hindi blog
Medium एक free platform तो है लेकिन इस पर दुसरे ब्लॉग्गिंग platform के जैसा subdomain की सुविधा नहीं है। वैसे यह एक सोशल site है जिसे ब्लॉग्गिंग के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।
इसे ईव विलियम्स के द्वारा 2012 में launch किया गया. इसका उदेश्य यही था की अलग अलग फील्ड के एक्सपर्ट अपने ज्ञान को आर्टिकल के रूप साझा कर के लोगो की मदद करें।
इसलिए इसे ज्यदातर लेखक, bloggers, पत्रकारों और विशेषज्ञों के समुदाय के रूप में फेमस हो गया है। यह सोशल नेटवर्किंग सुविधाओं के साथ साथ ब्लॉग्गिंग के रूप में भी उपयोग होने लगा है।
Medium भी एक open ब्लॉग्गिंग और सोशल नेटवर्किंग सोर्स है जिसे हर महीने 170 millions से ज्यादा user use करते है।
यहाँ पर आप अपना ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित कर के बहुत से लोगो से जुड़ सकते है और अपने मुख्य ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है।
यहाँ पर आप अपने प्रोफाइल url को share करके अपने लेख के बारे में बता सकता है लेकिन खुद के domain को इस्तेमाल नहीं कर सकते।
आइये अब इसके कुछ लाभ और हानि के बारे में जानते है।
इसके लाभ (Pros):
Medium का ब्लॉग्गिंग के लिए use करना बहुत ही असान है।
यहा ब्लॉग्गिंग करने के लिए न ही किसी setup की जरुरत परती है और न ही techniqal knowledge की।
यहाँ पर अपने category के बहुत ऐसे लोग मिल जायंगे जो जरूत के हिसाब से एक दुसरे को हेल्प भी करते है।
इसमें एक फैसिलिटी और यह है की ब्लॉग के डिजाईन और customization के बारे में सोचना नहीं परता है।
इसके हानि (Cons):
इसमें डिजाईन और customization की फैसिलिटी बहुत ही कम है।
इसमें आप अपने फोल्लोवेर के मालिक नहीं होते, आपके फोल्लोवेर के मालिक खुद medium होता है।
इसमें आप कस्टम domain का उपयोग नहीं कर सकते, सिर्फ अपने प्रोफाइल url से ही अपनी पहचान बना सकते है।
पैसे कमाने के लिए आप अपने खुद के विज्ञापन नहीं चला सकते।
5. Wix.Com
best free blogging sites in hindi India
Wix एक वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए बहुत ही प्रचलित free platform है. विक्स 2006 में एक free blogging platform के रूप में प्रचलित हुआ और तब से लेकर आज तक 150 millions ज्यादा लोगो के साथ साथ 190 देशो में आज बहुत तेज़ी से उपयोग किये जाने वाला platform बन गया है।
इसके ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफेस लोगो को ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के आकर्षित करता है। इसके WYSIWYG सॉफ्टवेर पर आधारित है जो content को पब्लिश करने से पहले उसे preview कर देख सकते है जो user को बहुत आकर्षित करता है।
Wix उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो अपना ब्लॉग मुफ्त में शुरू करने का एक आसान तरीका चाहते हैं। यदि आप सुरक्षा, बैकअप, होस्टिंग आदि चीजों का ध्यान रखे बिना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, तो Wix एक अच्छा विकल्प है। Wix आपके लिए उन सभी चीजों का ध्यान रखता है, यहां तक कि उनके free ब्लॉग्गिंग platform plan भी है।
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि Wix का उपयोग करना वास्तव में आसान है। वेबसाइट के लिए ड्रैग-एंड-ड्रॉप और आपको जो मिल रहा है उसे देखने की क्षमता के साथ, यह शुरुआती लोगों के लिए बहुत आसान है।
आइये अब wix में ब्लॉग्गिंग करने का क्या लाभ और हानि है?
इसके लाभ (Pros):
आप इसके दर्जनों टेम्प्लेट और थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करके अपनी साइट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
आसान ड्रैग एंड ड्रॉप टूल से अपनी साइट बना सकते है. इसके लिए कोई कोडिंग नॉलेज की आवश्यकता नहीं है।
इसके easy setup और customization बहुत ही आसान है।
इसके हानि (Cons):
wix के अकाउंट का use सिमित है और wix खुद की ब्रांडिंग के लिए आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखता है।
इसपर किसी third party ads दिखाकर अपने site को monitize नहीं कर सकते।
इसमें थर्ड पार्टी ऐप्स इस्तेमाल करना भी सीमित हैं।
इसमें एक बार template चुन कर उसे दुबारा नहीं बदल सकते।
इसमें ईकॉमर्स सुविधाएँ के लिए पैसे देने होते है।
इसके प्रीमियम प्लान के साथ आप सभी सुविधाओ को इस्तेमाल कर के एक बिज़नस वेबसाइट और ब्लॉग बना सकते है।
6. Joomla.Org
free blogging sites in Hindi India
Joomla भी WordPress की तरह ही free open source cms है. यह platform सेल्फ होस्टेड वेबसाइट और ब्लॉग बनाने का भी options देता है। इसमें ब्लॉग्गिंग करने के लिए किसी hosting कंपनी से domain और hosting ले कर c-panel में उपस्थित softclouse के माध्यम से Joomla इनस्टॉल कर के आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है।
Joomla को पहले मेम्बो के नाम से जाना जाता था क्योकि इसे 2000 इस्वी में मिरो नामक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी द्वारा विकसित किया गया था। इसके बहुत से सोर्स कोड को हटा कर इसे दुबारा से मार्केट के जरुरत के हिसाब से अपडेट कर के launch किया गया जिसे Joomla नाम दिया गया।
Joomla का ऑफिसियल launch 2005 में हुआ तब से अभी तक इसमें बहुत से मेजर अपडेट हुए है।
इस platform को इस्तेमाल करने के लिए आपको थोरा बहुत technical ज्ञान की जरुरत होगी। इसलिए यह platform ऐसे व्यक्ति के लिए नहीं है जो किसी easy to use platform की तलाश में है।
WordPress के बाद Joomla ही दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला लोकप्रिय cms है। इस platform पर 58 millions से ज्यादा लोगो ने अपना बिज़नस वेबसाइट और ब्लॉग बनाये है।
आइये अब इसके कुछ लाभ और हानि के बारे में जानते है।
इसके लाभ (Pros):
इसमें अलग से एक्सटेंशन जोड़ने की सुविधा है।
इसमें किसी अन्य user के द्वारा आर्टिकल पब्लिश करने के लॉग इन की सुविधा है।
इसमें अलग से plugins को जोड़ कर अतिरिक्त फंक्शन जैसे इवेंट ट्रिगर, form, तथा notification जैसी सुविधा लगा सकते है।
इसमें template को customize करने की सुविधा देता है।
इसमें multi language एक्सटेंशन को जोड़ कर अपने site को multi language site बना सकते है।
इसमें अपने site पर विज्ञापन चला कर अपने site को मोनेटाइज भी कर सकते है।
इसके कुछ हानि (Cons):
बिना technical नॉलेज के आप इसपर आप अपना site बनाने में सक्षम नहीं हो सकते।
cms free है लेकिन इसका इस्तेमाल कस्टम domain और hosting service लिए बिना अपना site नहीं चला सकते है।
इसके plugins को इस्तेमाल करने के लिए एडवांस लेवल के कोडिंग की जानकारी की जरुरत होती है।
Free Domain + Hosting
7. Tumblr.Com
free blogging sites in Hindi India
Tumblr एक अल्टरनेट आप्शन है free blogging site के लिए जिसे अभी तक 476 millions से ज्यादा लोगो के द्वारा अलग अलग service ब्लॉग और वेबसाइट के इस्तेमाल किया जा चूका है।
Tumblr एक ब्लॉग और सोशल मीडिया चैनल का मिक्स option है जो इसको और लोकप्रिय बनाता है. इसके द्वारा आप अपने कस्टम वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक को बड़े आसानी से कन्वर्ट कर सकते है।
यह उन लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जो quick और short content share कर के लोगो का ध्यान अपने बिज़नस की तरफ खीचना चाहते है। लेकिन अगर कोई ये चाहे की वो अपने ब्लॉग के owner कहलाये तो एसा संभव नहीं नहीं है।
Tumblr को David Karp के द्वारा 2007 में एक free blogging platform के रूप में शुरू किया गया था. इसे माइक्रो ब्लॉग्गिंग platform भी कहा जाता है. इसका structure अन्य ब्लॉग्गिंग platform से थोरा अलग है क्योकि इसमें सोशल site जैसा facility को भी जोरा गया है।
Tumblr ने अपने platform को इस तरह बना है की लोगो को यहाँ ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसान हो जाए जैसे कहानियां, फोटो, जीआईएफ, टीवी शो, लिंक, चुटकी, गूंगा चुटकुले, स्मार्ट चुटकुले, स्पॉटिफाई ट्रैक, एमपी 3, वीडियो, फैशन, कला जैसी content बहुत सरलता से डाल सके।
आइये अब इसके लाभ(Pros) और हानि(Cons) के बारे में जानते है।
इसके लाभ (Pros):
यह एक 100% free ब्लॉग्गिंग platform है।
यहाँ Creative and Interesting Community बनाना बहुत ही आसान है।
Tumblr आपके ब्लॉग को monetize करने की सुविधा भी देता है।
इसके हानि (Cons):
आप अपने ब्लॉग में खुद कोई परिवर्तन नहीं कर सकते है।
Tumblr आपको Limited Customization का option देता है।
इसमें आपको custom theme जोड़ने की सुविधा नहीं देता है।
8. Squarespace.com
free blogging platform in Hindi India
Squarespace आपको एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट और ब्लॉग्गिंग service उपलब्ध कराता है इसके drag and drop tools के माध्यम से एक attractive लुक वाली वेबसाइट बड़ी आसानी से बना सकते है. यह एक छोटे बिज़नस के लिए बहुत ही best platform है जो अपने बिज़नस को ऑनलाइन setup करना चाहते है।
Squarespace 2003 में शुरू हुआ तब से लेकर अभी तक इस पर लाखो small business site बनाया जा चूका है।
इसके द्वारा दी गई सुविधाये कुछ इस प्रकार के है।
इसमें मॉडर्न डिजाइन टेम्पलेट्स की सिविधा है।
इसमें font, color और page configurations सुविधा के द्वारा आप अपने page के स्टाइल को एडजस्ट कर सकते है।
आप अपने content layout को आसानी से customize कर सकते है।
यह platform आपको अपने जरुरत के हिसाब से CSS और अन्य कोई कोड को अप्लाई करने का सुविधा प्रदान करता है।
यह platform आपको easy-to-use editor interface उपलब्ध कराता है।
यह आपको सोशल मीडिया के कोड को अपने site पर जोड़ने की भी अनुमति देता है।
आइये अब इसके कुछ लाभ (Pros) और हानि (Cons) के बारे में जानते है।
इसके लाभ (Pros):
Squarespace beginners के लिए बहुत सरल और उपयोगी है जिन्हें कुछ खाश कोडिंग की नॉलेज नहीं है।
यह आपको professionally designed templates उपलब्ध कराता है।
यह अलग से एसएसएल/एचटीटीपी और ईकामर्स स्टोर के साथ डोमेन नाम प्रदान करता है।
इसके कुछ हानि (Cons):
Squarespace में proprietary platform की सुविधा सिमित है।
इसमें services and tools को जोड़ने की सुविधा सिमित है।
9. Weebly.Com
free blogging platforms in Hindi India
Weebly को 2006 में एक free blogging platform के रूप में launch किया गया। यह beginner ब्लॉगर के बहुत ही उपयोगी है जो ब्लॉग्गिंग के बारे में experience करना चाहते है।
Weebly दुनिया का तीसरा सबसे लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग platform है क्योंकी इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है इसको विशेष रूप से ईकामर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Wix की तरह इसमें भी ड्रैग-एंड-ड्रॉप सुविधा है और यह WYSIWYG पेज बिल्डर पर आधारित है जो ब्लॉग site बनाने में मदद करती है।
Weebly एक free ब्लॉग्गिंग platform तो है ही इसके साथ साथ यह अन्य कई प्रीमियम योजनाएं भी प्रदान करता है जो आपके रीडर्स के लिए फायदेमंद होती है।
जो ब्लॉगर एक वेबसाइट बिल्डर के साथ काम करना चाहते है उनके लिए Weebly एक best free blogging platform सिद्ध हो सकता है।
इसका ईकामर्स विकल्प आपको ऑनलाइन एक छोटा व्यवसाय शुरू करने और अपने ब्लॉग से भौतिक या डिजिटल आइटम बेचने के लिए उपयोगी बनाता है।
आइये अब इसके कुछ सुविधाओ के बारे में जानते है।
Weebly आपको short period के लिए एक free प्लान भी ऑफर करता है जिससे आप ब्लॉग्गिंग का अनुभव कर सके।
यह आपके site के लिए seo guide की सुविधा भी देता है।
यह आपको अपने site के template को बदलने और उसको customize करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
10. Ghost.Org
free blogging platform in India Hindi
Ghost एक सबसे best और famous free blogging platform है। इसका आसानी से समझ में आ जाने वाला फीचर इसको और भी लोकप्रिय बनाता है जिससे आप बड़ी आसानी से अपने लिए एक attractive लुक वाला ब्लॉग बना सकते है।
Ghost 2013 में एक Kickstarter project के दौरान free blogging platform के रूप में लेखक को आगे बढ़ाने के उदेश्य से launch किया गया था। जो की wordpress के जैसा दिखने वाली self-hosted version भी है।
यदी आप wordpress के अलावा कोई और बेहतर ब्लॉग्गिंग platform खोज रहें है जिसमे wordpress के जैसी सुविधा हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के ghost site को चुन सकते है।
इसमें बहुत ही latest and अपडेटेड और attractive लुक वाला ब्लॉग template आपको मिल जाती है।
घोस्ट आपको वेबसाइट बनाने के लिए कुछ खाश सुविधा प्रदान नहीं करता लेकिन ब्लॉग्गिंग के यह बहुत best free blogging platform साबित होता है।
यह बहुत ही easy to use फैसिलिटी के साथ आपको content को पब्लिश करने और उसको customize करने की सुविधा प्रदान करता है।
आइये अब इसके कुछ लाभ (Pros) और हानि (Cons) के बारे में जानते है।
इसके लाभ (Pros):
यह beginners ब्लॉगर के बहुत आशान और उपयोगी है।
यह आपको बहुत ही flexible user interface उपलब्ध कराता है जिससे आप अपने content को पब्लिश करने से पहले उसका preview देख कर सत्यापित कर सकते है की आपका लिखावट कैसा है।
यह आपको Page customization tools भी उपलब्ध कराता है।
यह आपके ब्लॉग पोस्ट को Facebook और Twitter पर आटोमेटिक share करते रहता है।
यह आपको अपने ब्लॉग में image, quote, link, chat, audio, and video डालने की सुविधा प्रदान करता है।
इसके हानि (Cons):
यहाँ अपने ब्लॉग के रीडर से फीडबैक और कमेंट नहीं लेने की सुविधा नहीं है।
यह wordpress के जैसा plugins को जोड़ने की सुविधा नहीं देता है।
यह आपको free होस्टेड प्लान की सुविधा प्रदान नहीं करता है।
Free Domain + Hosting
अंतिम बात:
दोस्तों, मैंने अपनी जानकारी के आधार पर और इन्टरनेट से रिसर्च करके best free blogging platforms को Hindi में हिंदी पाठको के लिए इस लेख लिखा है। कमेंट कर के आप बता सकते है की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी है या नहीं।
अगर आपको यह पोस्ट मददगार लगता है तो इसे अपने सोशल site के page पर share जरुर कीजिये ताकि आपके किसी जरुरत मंद दोस्त की मदद हो सके।