How do I verify my PAN card in Dream11 App account? (in 6 steps)
अगर आप भी Dream11 app में अपने पसंदीदा क्रिकेट team बनाकर match का आनंद लेते है और अपने जीते हुए पैसे को withdraw करना चाहते है तो मै आपको बता दू की आपके dream 11 के अकाउंट में आपका Pan Card verify होना जरुरी (mandatory) कर दिया गया है। आप अपने जीते हुए पैसे को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करना चाहते है तो Pan Card तो verify करना ही होगा साथ ही साथ आपको अपना Email और Phone Number भी verify करना होगा। इस पोस्ट में हम आपको आपके Dream11 अकाउंट में पैन कार्ड को verify करने का process बताने वाले है जिसको आप follow करके बड़े आसानी से अपने Pan Card को अपने ड्रीम11 के खाते में verify कर पाएंगे। बाकी जो दो टॉपिक है की dream11 अकाउंट में ईमेल id को कैसे verify करें और अपने Phone नंबर को कैसे verify करें। इसकी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पढ़ सकते है जो पोस्ट के लास्ट मे दिया गया है। आइये अभी हम जानते है कि किस तरह से अपने Pan Card को Dream11 account मे verify कैसे करा सकते है। Dream11 मे Pan Card को कैसे Verify करें ? – जानिये सिर्फ 6 आसान steps मे 1. अपने Dream11 app को open करें. 2. अब My Balance पर क्लिक करे. 3. उसके बाद Winnings पर क्लिक करें. 4. अब Verify To Withdraw पर क्लिक कर के Verify पर click करे. dream11 pan card ko kaise verify kare 5. अगले स्क्रीन open होने के बाद उसमे Pan Card का डिटेल्स डाले. dream11 pan card verification tips 6. अब पैन कार्ड का clear image अपलोड कर के submit पर क्लिक करें. ऊपर बताये गए steps को follow करने के बाद आपका वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट (verification request) सबमिट हो जायेगा. इसके बाद वेरिफिकेशन को complete होने में एक या दो दिन लग सकता है. इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा। एक बार Pan Card वेरीफाई होने के बाद उस पैन कार्ड का किसी दुसरे dream11 अकाउंट में verify नहीं हो सकता है। ये भी पढ़े: Dream11 अकाउंट में ईमेल id को कैसे verify करें ? Dream11 अकाउंट में Phone Number को कैसे verify करें ? How to Remove Pan Card from Dream11 Account in Hindi: Pan Card को remove कर के Change कैसे करें. ड्रीम 11 के ऑफिसियल site के अनुसार जब आप एक बार आप अपने पैन कार्ड को अपने अकाउंट से verify करा देते है तो उसके बाद अपने खाते में डाले गए पैन कार्ड को change नहीं कर सकते है इतना ही नहीं उस पैन कार्ड को किसी दुसरे dream11 के अकाउंट में भी नहीं डाल सकते है. अगर इसके बारे कोई जानकारी आपको किसी और माध्यम से मिले तो उसे सोच समझ कर अपनाये. नहीं तो आपका अकाउंट कैंसिल भी हो सकता है. अंतिम बात: इस पोस्ट में हमने जाना की अपने dream 11 के अकाउंट में पैन कार्ड को कैसे verify करे. उमीद है की आपको यह जानकारी हेल्पफुल होगी, अगर ऐसा है या इसके बारे में कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिख कर पूछ सकते है. अगर यह जानकारी आपके लिए फायेदे मंद है तो प्लीज इसे अपने friends के ग्रुप में share का जिससे उनको भी इसकी जानकारी मिल सके. वो कहते है न “Sharing is Caring”. अगर आप इसे शेयर करते है तो मै समझूंगा की आप भी मेरे बारे में केयर करते है.