Smart Saving Strategies: The Power of a Systematic Deposit Plan

Why You Need a Systematic Deposit Plan for your Future?

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Systematic Deposit Plan का मतलब (meaning) क्या होता है. इसके इंटरेस्ट रेट किस प्रकार से कैलकुलेट होते है जैसे सम्पूर्ण जानकारी.

systematic deposit plan in hindi

SDP के बढ़े हुए व्याज दर के फायदे Rs.5000 से 5 करोड़ तक के डिपाजिट पर ही मिलेगा.

सिस्टेमेटिक डिपाजिट प्लान के इस अपडेट को नवम्बर 8 को लागु किया गया.

महीने के हिसाब से SDP के बढे हुए व्याज दर की अपडेटेड स्लैब कुछ इस प्रकार से है.

ये भी पढ़ें:

Loan Restructuring और Loan Refinancing में क्या अंतर है? Full details in Hindi

इस स्लैब को दो भागो में बाटा गया है एक 60 वर्ष के कम उम्र के लोगो के लिए और दूसरा 60 वर्ष से ज्याद उम्र के लोगो के लिए यानी सीनियर सिटीजन्स के लिए जिसे साल के जमा अवधी के हिसाब से दिया जायेगा.

12 से 14 महीने के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 6.55%, सीनियर सिटीजन्स को 6.80% ब्याज दर मिलेगा.

15 महीने के जमा अवधी पर जनरल ग्राहक को 6.70% और सीनियर सिटीजन्स को 6.95% इंटरेस्ट रेट मिलेगा.

16 से 17 महीने तक के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 6.55% और सीनियर सिटीजन्स को 6.80% ब्याज दर मिलेगा.

18 महीने तक के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 6.80%, सीनियर सिटीजन्स को 7.05 परसेंट ब्याज दर मिलेगा.

19 से 21 महीने के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 6.55% और वरिष्ट नागरिक को 6.80% ब्याज दर मिलेगा.

22 महीने तक के जमा अवधी पर आम कस्टमर को 7.05% और वरिष्ट नागरिक को 7.30% ब्याज दर मिलेगा.

23 महीने से 24 महीने तक के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 6.55% और सीनियर सिटीजन को 6.80% ब्याज दर मिलेगा.

24 से 29 महीने तक के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 7.25%, सीनियर सिटीजन्स को 7.50% ब्याज दर मिलेगा

30 महीने के जमा अवधी पर जनरल ग्राहक को 7.35% और वरिस्ट नागरिक को 7.60% ब्याज दर मिलेगा.

31 से 32 माह के जमा अवधी पर सीनियर सिटीजन्स को 7.50% के वृद्धि के साथ ब्याज दर मिलेगा.

33 महीने के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 7.35% और सीनियर सिटीजन्स को 7.60% ब्याज दर मिलेगा.

34 से 35 माह के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 7.25% और सीनियर ग्राहक को 7.50% इंटरेस्ट रेट के हिसाब से ब्याज दर मिलेगा.

36 से 43 माह के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 7.50% और 7.75% सीनियर सिटीजन्स को ब्याज मिलेगा.

44 महीने के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 7.60% और 7.85% सीनियर सिटीजन्स को ब्याज दर से फायेदा मिलेगा.

45 से 60 महीने के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 7.50% और सीनियर सिटीजन्स को 7.75% ब्याज दर मिलेगा.

 

हमने इस पोस्ट में जाना की महीने के हिसाब से किस प्रकार बढाती या घटती है. अब systematic deposit plan से जुड़े कुछ ऐसे सवाल के जबाब जानते है जिसे ज्यादा तर पूछे जाते है.

Q1. Systematic deposit plan क्या होता है ? – What is SDP in Hindi

Systematic deposit plan (SDP) एक बहुत ही अच्छी नियमित मासिक बचत योजना है जिसमे सीनियर सिटीजन्स और रेगुलर इन्वेस्टर्स को compunding इंटरेस्ट के हिसाब से एक शानदार ब्याज प्राप्त करने में मदद करती है.

Q2. Systematic deposit plan में कितने प्रकार से इन्वेस्ट किया जा सकता है?

SDP के इस प्लान के तहत आप दो प्रकार से बचत निवेश कर सकते है.

1. सिंगल मेच्योरिटी स्कीम

2. मासिक मेच्योरिटी स्कीम

Q3. Systematic deposit plan में इन्वेस्ट करने के लिए इसके Eligibility Criteria क्या क्या है?

• इस प्लान में इन्वेस्ट करने के लिए आपका उम्र 18 साल होना चाहिए,

• आप इंडिया के रेजिडेंशियल होने चाहिए.

• आपके पास PAN कार्ड, ID प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होने चाहिए.

• KYC के लिए ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, मंरेगा जॉब कार्ड etc.

Q4. क्या इस प्लान में जॉइंट डिपाजिट संभव है?

हाँ, Systematic deposit plan में आप जॉइंट डिपाजिट अकाउंट ओपन कर सकते है.

Q5. क्या हम सभी डिपाजिट के रिसीप्ट पा सकते है?

हाँ, इस प्लान के तहत आप एक-एक डिपाजिट के रिसीप्ट दिया जाता है.

Q6. क्या हम इस प्लान को जब चाहे तब बंद कर सकते है?

हाँ, आप जब चाहे तब इस प्लान को कैंसिल कर मैचुरिटी पुरने पर अपने पैसे ले सकते है.

 

अंतिम बात:

डिस्क्लेमर: यह पोस्ट सिर्फ जानकारी देने के लिए इन्टरनेट पर उपस्थित कंटेंट के आधार पर लिखा गया है. इसे आप अपने जोखिम पर ही अपनाये. अगर ये पोस्ट आपको हेल्पफुल लगे तो आगे अपने सोशल ग्रुप में जरुर शेयर करे.

Dhirendra Kumar

Founder & Editor

Leave a Reply