Enhancing Engagement: Top 5 Essential Social Media Plugins for WordPress Site

Empower Your WordPress Website: Enhance User Experience with These Social Media Plugins

यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको पता होगा कि ब्लॉग पर आने वाला हर एक यूजर मायने रखता है, आमतौर पर हम जो भी कंटेन्ट लिखते है वह किसी न किसी की समस्या का समाधान करने के लिए ही होता है, और आप ब्लॉग से पैसे तभी कमा सकते है जब आपके ब्लॉग पर लोग पढ़ने के लिए आयें और यह तभी संभव है जब आपका कंटेन्ट सही लोगों तक पहुंचे।

SEO के अलावा एक और तरीका है अपने ब्लॉग पर कुछ मात्रा में क्वालिटी ट्रैफिक बढ़ाने का और वह है सोशल मीडिया शेयर बटन का प्रयोग करना।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है, वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बेस्ट सोशल मीडिया प्लगइन के बारे में (Social Media Plugins For WordPress) उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा।

 

ये भी पढ़ें:

Free Web Hosting India Site Review in Hindi

सोशल मीडिया प्लगइन क्या है? – What is Social Media Plugin in Hindi
सोशल मीडिया प्लगइन आपके ब्लॉग पर यूजर्स को आपके आर्टिकल अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से शेयर करने का मौका देता है।

 

यदि किसी यूजर को कोई कंटेन्ट पसंद आता है तो वह उसे अपनी तरह के उस कंटेन्ट को पसंद करने वाले अन्य लोगों को भी शेयर करता है, जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है।

 

ब्लॉग पर शेयर प्लगइन का इस्तेमाल करने से आपके वेबसाईट की अथॉरिटी बढ़ती ही है, साथ ही इससे गूगल को एक पाज़िटिव सिग्नल मिलता है, उस कंटेन्ट के बारे में।

 

यदि आप अभी तक इस तरह का कोई भी प्लगइन नहीं इस्तेमाल कर रहे है तो इसे जरूर एड करें, आज हम कुछ ऐसे ही प्लगइन के बारे में बात करने जा रहे है जो कि बिल्कुल फ्री है और इसे अपने हिसाब से कास्टमाइज़ कर सकते है, Social Media Plugins कई तरह के होते है, जिनमें से कुछ इस प्रकार से है.

 

Share Button:

हमें सोशल शेयरिंग बटन क्यों यूज़ करना चाहिए ?

 

ब्लॉग पोस्ट में मौजूद शेयरिंग बटन की मदद से वेबसाईट पर आने वाले यूजर्स आपके पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर कर सकते है, जैसे Whatsapp, Facebook, Email इत्यादि।

 

इन जगहों पर यूजर अपने अकाउंट के माध्यम से आर्टिकल को शेयर कर सकते है और ब्लॉग के लिए फ्री में एक्स्ट्रा ट्रैफिक जनरेट करते है।

 

ये भी पढ़ें :–

WordPress Site ka Bounce Rate कैसे कम करें in Hindi

What is WordPress in Hindi? Complete Guide for Beginners in Hindi

SEO Friendly Blog Post Fast कैसे लिखें in Hindi – सीखे 8 Steps में

 

Follow Button:

हमें ब्लॉग पर फॉलो बटन क्यों यूज़ करना चाहिए ?

 

सोशल मीडिया फॉलो बटन की मदद से आप अपने ब्लॉग के क्वालिटी रीडर्स को अपने किसी दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Instagram, Facebook, Youtube, Twitter, Pinterest, Quora इत्यादि पर रीडायरेक्ट कर सकते है, ताकि जो भी यूजर आपके ब्लॉग पर आ रहा है और उसे आपका कंटेन्ट पसंद है तो उस यूजर को दूसरे भी सोशल मीडिया अकाउंट पर ले जाकर फॉलोवर्स में बदल सकते है।

 

और बाद में आप जब भी कुछ भी क्वालिटी पोस्ट या आर्टिकल पब्लिश करते है तो आपको ज्यादा लाइक्स मिलते है, और ये ज्यादा लाइक्स और शेयर आपके अकाउंट को और लोगों तक पहुँचने में मदद करते है।

 

Social Media Publishing:

What is social media publishing in hindi?

 

सोशल मीडिया पब्लिशिंग प्लगइन की मदद से आप किसी भी पोस्ट को ऑटोमेटिक रूप से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है, यह न सिर्फ आपका टाइम बल्कि ज्यादा मेहनत करने से भी बचाता है ताकि आप अपना क्वालिटी टाइम अपने ब्लॉग के कंटेन्ट पर लगा सकें।

 

इस तरह केवल एक छोटी सी टिप्स की मदद से आप काफी ज्यादा फायदा उठा सकते है, सभी तरह के प्लगइन में आप इन दोनों ऑप्शन को एड कर सकते है, चाहे वह शेयर हो या फॉलो करने के लिए हो।

 

कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Facebook Page, Twitter Account, Youtube, Quora इत्यादि में शेयर करने की जगह फॉलो करने का ऑप्शन आता है, इसलिए आप जब इस तरह के आइकन को एड करते है तो उसकी मदद से यूजर आपको फॉलो करते है।

 

आज के समय में हैकिंग से बचने के लिए कई सारे पासवर्ड को कैसे मैनेज करें इसके लिए Password Kya Hota Hai आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

 

Best Social Media Plugins for WordPress in Hindi

नीचे हमने कुछ ऐसे ही सोशल मीडिया बटन के बारे में बात की है जिसमें से आप अपनी पसंद के अनुसार कोई सा भी चुन सकते है।

 

1. Sassy Social Share

 

What is Sassy Social Share in Hindi

यदि आप इस काम के लिए सबसे अच्छे प्लगइन की तलाश कर रहे है तो Sassy Social Share एक सबसे अच्छा ऑप्शन है, यह सिर्फ फ्री है बल्कि इसमें बहुत सारे फीचर्स मिलते है, लगभग जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उन सभी को यह सपोर्ट करता है।

 

इस प्लगइन में फ्लोटिंग शेयर बटन, इन आर्टिकल शेयर बटन का ऑप्शन दिया गया है, जिसे आप अपनी सुविधानुसार चाहें तो ऑन या ऑफ रख सकते है।

 

इसके साथ ही सोशल मीडिया आइकन, साइज़, पोज़िशन, कलर, अपिरियेंस जैसे बहुत से कास्टमाइज करने के ऑप्शन मिलते है जिसकी मदद से इसे अपने ब्लॉग के थीम और कलर से मैच करते हुए सेटिंग्स कर सकते है।

 

यदि अपने ब्लॉग के लिए कोई बिल्कुल फ्री प्लगइन खोज रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, इस प्लगइन की रेटिंग 4.5 है जो कि बहुत अच्छी है।

 

Sassy Social Share के फीचर्स –

पूरी तरह से मोबाईल रिस्पॉन्सिव प्लगइन।
इसपर Woo Commerce BuddyPress, and bbPress इत्यादि का सपोर्ट मिलता है।
शेयर काउन्टर को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है।
वर्टिकल फ़्लोटिंग शेयर बटन को लगाने का ऑप्शन मिलता है।
आइकन को लगनाने के लिए दो लेआउट मिलते है।

2. Easy Social Sharing –

easy social sharing plugin in hindi

Easy Social Sharing एक फ्री और आसानी से ब्लॉग के साथ सेटअप किया जाने वाला प्लगइन है, बाकी के अन्य प्लगइन की तरह आप इसमें भी सोशल शेयर आइकन को अपने ब्लॉग पोस्ट में एड कर सकते है।

 

इसके साथ ही इसमें आपको फ्लोटिंग शेयर बटन एक करने का ऑप्शन मिलता है, यह प्लगइन आपको अपने ब्लॉग के अनुसार कस्टमाइज करने की सुविधा देता है।

 

यदि आप फ्री प्लगइन की तलाश में है तो इसे ट्राइ कर सकते है, इसकी रेटिंग 5 स्टार है जो कि बहुत अच्छी है।

 

Easy Social Sharing के मिलने वाले फीचर्स –

पूरी तरह से मोबाईल रिस्पॉन्सिव प्लगइन।
बटन को डिजाइन करने के कई विकल्प मौजूद है।
शेयर को काउन्ट करने का ऑप्शन मिलता है।
बिल्कुल आसान डैशबोर्ड मिलता है।

ये भी पढ़ें :–

What is Copywriting in Hindi, Creative Copywriter कैसे बने?

On Page SEO क्या हैं और कैसे करें ? | Technique and Tips in Hindi

NexMoney क्या हैं ? Business Plan Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

 

3. MashShare –

what is mash share in hindi

यह भी आपके वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बहुत हेल्पफुल प्लगइन है, जो आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स को पोस्ट शेयर करने की सुविधा देता है।

 

MashShare वैसे तो बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है लेकिन इसके मुख्य प्लगइन के साथ कुछ फीचर्स ही मिलते है इसके और फीचर्स के लिए इसमें एड ऑन को इंस्टाल करना पड़ता है।

 

वर्डप्रेस ब्लॉग पर जितने कम प्लगइन हो यह उतना ही सही है, इसलिए इसका प्रयोग करना पूरी तरह से आपके निर्णय के ऊपर निर्भर है।

 

Mashshare बाहरी स्क्रिप्ट का उपयोग नहीं करता है और आपकी वेबसाइट को तेज़ बनाए रखने में मदद करेगा, इसलिए इसे बिना किसी चिंता किए यूज कर सकते है।

MashShare के मिलने वाले फीचर्स –

शेयर काउन्ट को इनेबल/डिसेबल कर सकते है।
सेटिंग में कई सारे ऑप्शन उपलब्ध है अपने ब्लॉग के थीम के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है।
3 तरह के बटन को एड करने के ऑप्शन मिलते है।
एड ऑन का फीचर अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग फंक्शनैलिटी लेकर आता है।

4. Simple Social Buttons –

simple social button plugin in hindi

पहले नंबर पर मौजूद प्लगइन के बाद अगर कोई प्लगइन है तो वह Simple Social Buttons ही है, हालांकि यह पेड प्लगइन है लेकिन इसके फ्री वाले वर्जन में ही इतने सारे फीचर्स मिल जाते है कि आपको पेड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

इसके साथ ही इसमें बटन्स को एक से ज्यादा जगहों पर भी दिखा सकते है, लेकिन इस प्लगइन की एक सबसे बड़ी कमी यह है कि इसमें साइज़ को कम या ज्यादा नहीं किया जा सकता है, इसमें जो भी साइज़ दिया गया है वह डिफाल्ट रूप से काम करता है।

 

इसमें केवल शेयर वाले फीचर्स ही मिलते है, मतलब कि फॉलो करने वाले अकाउंट जैसे Instagram, Youtube इत्यादि का सपोर्ट नहीं मिलता है, इसके अलावा यह प्लगइन बहुत ही अच्छा है, आप इसे प्रयोग कर सकते है।

 

पॉपअप विंडो में शेयर बटन की सुविधा।
आसानी से लगाने योग्य।
एक से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट।
कस्टम पोस्ट प्रकार, फ्रंट पेज, स्टैटिक पेज आदि में सोशल मीडिया बटन लगा सकते है।
ज्यादा कस्टमाइज नहीं करना पड़ता है।

5. Revive Social –

 

यदि आप अपने ब्लॉग के लिए कोई ऐसा प्लगइन चाहते है जिससे कि आपके सारे काम औटोमेटिक रूप से हो तो यह प्लगइन आपके काम का हो सकता है।

 

Revive Social plugin की मदद से आप अपने ब्लॉग पर न सिर्फ शेयर और फॉलो बटन को एड कर सकते है बल्कि इसकी मदद से पोस्ट को अपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स के साथ औटोमेटिक रूप से शेयर भी कर सकते है।

 

प्लगइन के सेटअप करते समय अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगिन करके इसे ऑथराइज्ड करना पड़ता है, इसके बाद आप जब चाहे सेटिंग्स की मदद से अपने ब्लॉग पोस्ट को ऑटोमेटिक रूप से शेयर करने के लिए सेट कर सकते है ।

 

इतना ही नहीं इस प्लगइन में सेगमेंटेशन का भी ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप किसी स्पेसिफिक कैटगरी के आर्टिकल को किसी स्पेसिफिक टाइम पर शेयर कर सकते है।

 

Revive Social प्लगइन के खास फीचर्स –

सेगमेंट के माध्यम से अलग-अलग कैटगरी बना सकते है।
ऑटोमेटिक पोस्ट करने के लाइ ट्रिगर सेट करने की सुविधा।
वन टाइम सेटअप प्लगइन है यह।
आर्टिकल को आपके अकाउंट पर शेयर करने के लिए बेस्ट।

ये भी पढ़ें :–

Domain Authority (DA) क्या है ? D.A Kaise Badhaye, Meaning in Hindi

Website को Search Engine और SEO Friendly कैसे बनाये ?

Backlink Meaning Kya Hai in Hindi – Tips for Quality बैकलिंक

 

6. Custom Social Share/Follow Button –

 

यदि आप बिना किसी प्लगइन की सहायता के कस्टम सोशल शेयर बटन लगाना चाहते है तो यह ऑप्शन भी उपलब्ध है।

 

कस्टम सोशल शेयर बटन की यह खासियत है कि यह बहुत ही हल्के होते है, जिससे कि आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है।

 

लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी बहुत कोडिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि इस तरह के इंतिगरिटेशन में आपको मिलने वाले कोड वेबसाईट के कोड एडिटर वाले सेक्शन में लगाने होते है जिसमें जरा सी भी गलती आपके ब्लॉग को बर्बाद कर सकती है।

 

इसके लिए इस बाद का खास ख्याल रखें, यदि आप अपने ब्लॉग पर कस्टम सोशल शेयर बटन एड करना चाहते है तो इसके लिए यूट्यूब पर ऐसे कई सारे विडिओ मिल जाएंगे जहां से आप उसके टूटोरियल्स के माध्यम से आसानी से अपने ब्लॉग पर इस तरह एक, बटन को लगा सकते है।

 

Summary –

तो दोस्तों सोशल मीडिया प्लगइन (Social Media Plugins For WordPress) के बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में, यदि आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया उसे भी लिखना न भूलें।

 

About The Author –

Hello Friends, मेरा नाम Rakesh Kumar Sawant है, मैं एक डिजिटल कंटेन्ट क्रिएटर और TechEnter.in का Founder हूँ, इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी, योजना, बैंकिंग, फाइनेंस, शेयर मार्केट, टिप्स और ट्रिक्स, पैसे कमाने के तरीके, ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया और लाइफस्टाइल के साथ ही और भी ढेर सारी टॉपिक से जुड़ी बहुत सी जानकारीयां मिलेंगी, रोज कुछ नया सीखने के लिए हमारे ब्लॉग को विज़िट करें।

Dhirendra Kumar

Founder & Editor

4 Comments

Leave a Reply