Maximizing Returns: Understanding Fixed Deposit Interest Rates
HDFC बैंक ने 18 नवम्बर को अपना नया fixed deposit इंटरेस्ट रेट लागु किया.
HDFC बैंक का न्यू FD रेट 2 करोड़ से ऊपर और 5 करोड़ से कम के डिपाजिट पर लागु होगा.
HDFC बैंक का बदले हुए FD rate का स्लैब कुछ इस प्रकार से है.
7 से 14 दिन के टाइम पीरियड पर जनरल FD रेट 3.75% और सीनियर सिटीजन्स को 4.25% ब्याज दर मिलेगा.
15 से 29 दिन के टाइम पीरियड पर समान्य दर से ही ब्याज दर मिलेगा.
30 से 45 दिन के टाइम पीरियड पर जनरल ग्राहक को 4.75% और सीनियर सिटीजन्स को 5.25% ब्याज दर मिलेगा.
46 से 60 दिन के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 5.00% और सीनियर सिटीजन्स को 5.50% ब्याज दर मिलेगा.
61 से 89 दिन के टाइम पीरियड पर जनरल FD रेट 5.25% और सीनियर सिटीजन्स को 5.75% ब्याज दर मिलेगा.
3 माह से 6 महीने तक के टाइम पीरियड पर जनरल FD रेट 5.50% और सीनियर सिटीजन्स को 6.00% ब्याज दर मिलेगा.
6 माह 1 दिन से 9 माह तक के टाइम पीरियड पर जनरल कस्टमर को 5.75% और 6.25% ब्याज दर सीनियर सिटीजन को मिलेगा.
9 माह 1 दिन से 1 साल तक के टाइम पीरियड पर जनरल कस्टमर को 6.00% और सीनियर सिटीजन्स को 6.50% ब्याज दर मिलेगा.
1 साल से 1 साल 6 माह तक के अवधी पर 6.50% और सीनियर सिटीजन्स को 7.00% ब्याज दर मिलेगा.
15 माह से 2 साल तक के अवधी पर जनरल कस्टमर को 6.80% और सीनियर सिटीजन्स को 7.30% ब्याज दर मिलेगा.
2 साल 1 दिन से 3 साल तक के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 6.50% और सीनियर सिटीजन्स को 7.00% ब्याज दर मिलेगा.
3 साल 1 दिन से 5 साल तक के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 6.25% और सीनियर सिटीजन्स को 6.75% ब्याज दर मिलेगा.
5 साल 1 दिन से 10 साल तक के जमा अवधी पर जनरल कस्टमर को 6.25% और सीनियर सिटीजन्स को 7.00% ब्याज दर मिलेगा.
सिर्फ सीनियर सिटीजन्स और रिटायर्ड एम्प्लाइज जिनका आगे 60 साल से ऊपर है वो ही HDFC के FD पर अतिरिक्त ब्याज दर के लिए एलिजिबल होंगे.
अतिरिक्त ब्याज दर की सुब्विधा 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम के जमा राशी पर, 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल के जमा अवधी पर मिलेगा.
इसकी समय सीमा 18-नवम्बर 2020 से 31 मार्च 2023 तक लागु किया गया था.
यह सुविधा नॉन रेजिडेंट इंडियन के लिए नहीं दी गयी है.
7 दिनों से 5 वर्षों में तक के अवधी में 2 करोड़ से अधिक से 5 करोड़ से कम की जमा राशी पर, सीनियर सिटीजन्स को 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ मिलेगा जिसका वर्तमान ब्याज दर 4.25% से 6.75% तक है।
वही 5 साल 1 दिन से 10 साल के अवधी पूरा होने पर, सीनियर सिटीजन केयर FD रेट लागू होंगी जो कर्रेंट दर से 75 बीपीएस अधिक हैं।
अंतिम बात:
अगर HDFC बैंक के बदले हुए FD रेट के बारे में यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने सोशल प्रोफाइल पर जरुर शेयर करे और इससे जुड़ी सवाल या अपने विचार व्यक्त करने के लिए कमेंट जरुर करें।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी HDFC बैंक के अधिकारिक साईट और अन्य न्यूज़ साईट के आधार पर लिखा गया है। FD रेट में हुए बदलाव में अगर त्रुटी होती है तो इस पोस्ट के लेखक या वेबसाइट ओनर जिमेवार नहीं है।