Writing Mastery: 8 steps for SEO Friendly Blog Post That Rank

Crafting SEO-Friendly Blog Posts: A Guide to Boosting Visibility and Engagement

 

दोस्तों, अभी के समय में blog post writing या कहे तो SEO Friendly Article Writing Tips in Hindi या in English बहुत ही कठिन और मुश्किल topic बन गया है, बहुत ऐसे beginner ब्लॉगर होते है जो ब्लॉग तो start कर लेते है लेकिन content लिखना उनके लिए मुश्किल हो जाता है और बहुत ऐसे भी है जिनको समझ में ही नहीं आता है की हिंदी में SEO Friendly ब्लॉग post कैसे लिखें, fast content writing की तो बात ही छोर दीजिये।

 

आप मेरे इस ब्लॉग आये है तो इसका मतलब ये भी हो सकता है की अभी तक आपको वो tips and trick नहीं मिला है जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक अच्छा article लिख सके।

 

मुझे यकीन है की अगर आप इस पोस्ट को पूरा अच्छी तरह से पढ़ेंगे तो आपको दूसरे platform पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

 

आज के इस post में मैं अपने अनुभव के आधार पर आपको एक सुलभ और सटीक तरीका बताऊंगा जिससे आप एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट तो लिखेंगे ही साथ साथ उसको गूगल या अन्य search engine में rank भी करवा पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें: Covid-19 Vaccination Certificate PDF कैसे Download करे?

 

ब्लॉग या कंटेंट writing कोई ज्यादा हार्ड वर्क नहीं है यह आपके छमता के ऊपर निर्भर करता है। मैं मानता हूँ की इसमें टाइम लगता सकता है लेकिन एक कला है जब आप खुद एक writer के जैसा अनुभव करने लगेंगे तो आप content writing को पसंद करने लगेंगे।

 

मैं पुरे यकीन के साथ कह सकता हूँ आप भी 15 से 20 मिनट में एक अच्छा article लिख सकते है। कुछ लोग इसे बहुत कठिन समझ लेते है और copywriter और freelancer को खोजने लगते है।

 

लेकिन आप सोच सकते है की दूसरे writer इतनी अशनि से कैसे article लिख लेते है। ऐसा कही कोई जादुई यंत्र नहीं है की जिससे एक ही बार में कोई बेस्ट राइटर बन जाये।

 

आपको बस थोड़े से important पॉइंट को ध्यान रखना होगा जिससे आप भी एक perfect writer बन सकते है।

 

अगर आप इसे महसूस करने लगेंगे तो आप यह मजाक जैसा लगने लगेगा।

Free Domain + Hosting

इसको आसान समझेंने और किसी भी topic पर कंटेंट लिखने से पहले उससे मिलता जुलता किसी दूसरे blogger की पोस्ट को अच्छी तरीके से पढ़ ले।

 

उसमे ये देखे की उनके लिखने का तरीका कैसा है और वो किस तरह के सब्दो का इस्तेमाल कर रहे है।

 

किसी किसी blogger का जब आप post को जब आप ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको लगेगा की वो आपसे बात कर रहे है। आपको भी उसी तरीके से content लिखना है।

 

जब आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखना शुरू करे तो इस तरीके से लिखे की आप भी अपने reader से बात कर रहे है और उनके problem को solve कर रहे हैं।

 

अगर आप चाहते है की आपके पाठक आपके पोस्ट पर जयादा समय बिताये तो इसके लिए content talkative लिखना होगा और साथ ही साथ आपका पोस्ट गूगल में रैंक भी करना चाहिए। Google के algorithm के अनुसार आपका पोस्ट user friendly होना चाहिए ना की search engine फ्रेंडली।

 

मझे आशा है की शुरू के कुछ पहलु “how to write blog post fast in Hindi” और “हिंदी में SEO friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे” के बारे में आपको समझ में आ गया होगा।

 

चलिए अब स्टार्ट करते है की Article या content writing के basic से advance tips क्या क्या है।

 

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें ?- जानिए 8 आसान steps में

1. ब्लॉग पोस्ट के लिए Keyword Research करें।

पहले 15 मिनट में ब्लॉग post का keyword research करें।

 

2. ब्लॉग पोस्ट का मुख्य topic को point करे।

अपने blog writing topic को एक जगह लिख लें

 

3. User Friendly Title लिखें।

 

4. Keywords का उपयोग Title में करें।

 

5. SEO Friendly URL बनाये।

 

6. कम से कम 600 सब्दो में Blog Post लिखें।

 

7. ब्लॉग पोस्ट में Internal और External Linking करें।

अपनी blog post में अन्य post को लिंक करें.

 

8. Descriptive Image का उपयोग करें।

Blog content में descriptive image का प्रयोग करें।

 

How To Write SEO Friendly Blog Posts in Hindi – सीखे इन 8 Steps में।

1. ब्लॉग पोस्ट के लिए Keyword Research करें।

 

सबसे पहले, अपने ब्लॉग टॉपिक (निचे) का लिस्ट बना लें। फिर उसके लिए जो keywords target करना है उसको free keyword research tools से keyword का रिसर्च करे जिस पर competition कम हो लेकिन उसका search ज्यादा हो। ज्यादातर beginner blogger अपने कंटेंट के लिए सही keyword खोजने में ही गलती करते है जिससे उनकी साइट ranking में नहीं आ पाती है।

 

जब ब्लॉग start करें तो उस समय पहले सिर्फ वही keyword target करना चाहिए जिसका CPC और search volume ज्यादा हो और competition कम हो। अगर आप अपने ब्लॉग पर जयादा Traffic लाना चाहते है तो long tail keywords इस्तेमाल करना चाहिए।

Free Domain + Hosting

मुझे आशा है की आप इस step को समझ चुके होंगे की कैसे 15 में अपने ब्लॉग niche के बारे में research करें।

 

ये भी पढ़ें:- Blog Niche क्या है ? Best Niche Blogging Idea in Hindi

 

अब चलते है दूसरे step की तरफ:-

 

2. ब्लॉग पोस्ट का मुख्य topic को point करे।

 

Content लिखने से पहले ये समझना जरुरी हो जाता है की हमें जिस topic पर आर्टिकल लिखना है उसके मुख्य 10 पॉइंट कौन कौन से हो सकते है और फिर उसका लिस्ट तैयार कर लें।

 

बहुत बढ़िया, आप इसे जानने में दिलचस्पी ले रहे है, कृपया इसे अच्छे से समझने की कोसिस करें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप भी एक बढ़िया content writer बन सकते है।

 

कम से कम 5 मिनट ये सोचने में जरूर लगाए की आप अपने ब्लॉग के पाठको के सामने पढ़ने के लिए क्या दे रहें हैं। क्या वे आपके लेख को पढ़ते समय आनंदित महसूस कर रहे या जल्द ही वो दूसरे blogger के पोस्ट पर जा रहे है।

 

ऐसा आप अपने Google Analytics में देख सकते है की कितने readers आपके लेख को पसंद कर रहे है और कितने नहीं उस हिसाब से अपने लेख में बदलाव करें।

 

अगर कोई पाठक 1 मिनट से कम आपके ब्लॉग पर समय देता है तो आप ये समझ सकते है की आपकी कंटेंट राइटिंग पाठक को जयादा देर तक रोक रखने में सक्छम नहीं है।

 

इस स्थिति में अपने लेखन कला को विकसित करने की जरुरत है। लेकिन फिर भी आपको निराश होने की जरुरत नहीं है यह एक ऐसी कला है जो 2 दिन या 4 हप्ते में नहीं आती इसके लिए धैर्य पूर्वक प्रयास करते रहना है।

 

ये भी पढ़ें:- Old Blog Post को update कैसे करें – Tips इन Hindi

 

3. User Friendly Title लिखें।

 

अगर मैं आपकी बात करू तो आप भी इस ब्लॉग तब ही आये है जब आपको इस पोस्ट के title में कुछ attractive लिखा हुआ लगा होगा की यह से आपके सवालो का जबाब सही मिलेगा और ये सही भी है।

 

ब्लॉग पोस्ट SEO friendly तब ही होता है जब वो user friendly हो। यानि ब्लॉग पोस्ट का Title इस तरीके से सही सब्दो का इस्तेमाल करके लिखा जाता है की जैसे ही किसी visitor को दिखे वो इस पर जरूर click करें, इससे blog का CTR भी बढ़ता है।

 

आप CTR के बारे में और भी ब्लॉग पढ़ सकते है, अगर आपके ब्लॉग का CTR सही है तो आपको कभी भी traffic की कमी नहीं होगी और income भी आपके हिसाब से अच्छी होगी।

 

ये तभी होता है जब आप अपने ब्लॉग का Title User और SEO फ्रेंडली लिखा जाये।

 

4. Keywords का उपयोग Title में करें।

 

अधिकांश new blogger को सही तरीके से ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में keyword को इस्तेमाल करने का trick ही नहीं पता होता है। अगर आप चाहे तो कम से कम 3 keywords को एक बार title में use कर सकते है।

 

ब्लॉग पोस्ट का Title लिखना भी एक कला है इसे आप निचे दिए गए example में देख सकते है।

 

अब हम इसी पोस्ट के title का उदहारण लेते है जैसे मैंने लिखा है इसका मेंन keyword है “SEO Friendly blog पोस्ट”

 

अब इसमें keyword जो टारगेट हुआ है वो ये है – How to write SEO friendly blog post in हिंदी, SEO friendly blog post कैसे लिखें? ब्लॉग पोस्ट fast कैसे लिखें ? SEO friendly ब्लॉग पोस्ट लिखने का तरीका क्या है।

 

लेकिन अगर आप सिर्फ title लिखेंगे तो सिर्फ इतना ही लिखना है “SEO friendly blog कैसे लिखें ?”

 

5. SEO Friendly URL बनाये।

 

SEO Friendly URL बनाने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती, वैसे जो new blogger होते है वो URL को parma-link के द्वारा सही से set नहीं करते है। Title डालने पर जो URL बनता है उसी को use करते है जो की SEO के नजर से सही नहीं है।

 

उस तरीके का URL बनाने के लिए सिर्फ जो keyword है उसी को parma-link में डाल कर बनाया जाता है।

 

जैसे एक उदहारण ले लेते है ” How To Start A Blog in Hindi ”

 

अब इसका SEO Friendly URL बनेगा तो ऐसे बनेगा

जैसे https://www.dpbloggingtips.com/2019/01/how-to-start-blog.html, अगर आप blogger पर ब्लॉग post करेंगे तो domain के बाद publish करने का date आएगा इससे कोई बात नहीं है। इसी तरीके से URL बनाये।

 

6. कम से कम 600 शब्द में article post लिखें।

 

आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखे तो ये जरूर ध्यान की कम से कम article में सब्दो की संख्या 600 होना चाहिए ज्यादा से ज्यादा आप जितना चाहे उतना लिख सकते है।

 

आप अपने विषय को जितना ज्यादा व्यख्यात्मक रूप में लिखेंगे उतना ही search engine उसको सही मानेगा और आपके कंटेंट को रैंक करने में भी दिकत नहीं होगा।

 

अपने सारे point को सही से समझाते हुए लिखेंगे तो वो अपने आप लम्बा पोस्ट हो जायेगा। इसको समझने के लिए उदहारण के रूप में आप इसी पोस्ट या किसी अन्य ब्लॉगर के पोस्ट को देख सकते है। जो साइट top 10 में रैंक करता है उसके कंटेंट के size कम से कम 2000 सब्दो का होता है।

 

इसलिए आर्टिकल या कंटेंट राइटिंग में थोड़ा समय देते हुए जितना ज्यादा हो सके उतना लम्बा कंटेंट जरूर लिखें।

 

ये भी पढ़ें:- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

 

7. ब्लॉग पोस्ट में Internal और External Linking करें।

 

अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने हि ब्लॉग का किसी और पोस्ट का जो करेंट पोस्ट के keyword से मैच करता हो उसे हाइपर text के रूप मे लिंक करना चाहिए। इससे ये होता है कि जब कोई विजिटर इस पोस्ट पर आता है तो उसके इससे रिलेटेड और भी सवालो का जबाब मिल जाता है।

 

इससे आपके ब्लॉग कि bounce rate भी अच्छा रहता है। वैसे किसी भी ब्लॉग या website कि bounce rate 30% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। Internal Linking से ब्लॉग का engagement बढ़ जाता है जिससे stay टाइम सही रहता है।

 

8. Descriptive Image का उपयोग करें।

 

अगर पोस्ट मे जितने टॉपिक है उससे रिलेटेड descriptive image लगाना बहुत जरुरी होता है। Image डालने से भी जब इमेज गुगल के द्वरा cache हो जाता है तो उससे भी traffic generate होता है।

 

Descriptive Image डालने से एक और फ़ायदा ये होता है कि आपके ब्लॉग का इमेज फिचर् snipest मे आ जाता है जो गूगल के रैंक मे नंबर 1 पर रैंक करता है और यहां से अच्छी खासी traffic प्राप्त हो जाता है।

 

इसलिए जब भी कोई blog पोस्ट लिखें तो उसको पोस्ट करने से पहले अपने पोस्ट से रिलेटेड descriptive इमेज डिज़ाइन जरूर कर ले, वैसे पोस्ट मे जितनी इमेज का जरुरत हो उतना इमेज जरूर डालें।

 

Note – सारांश के साथ अपना writing समाप्त करें।

 

अक्सर आप अगर दूसरे ब्लॉगर का पोस्ट देखेंगे तो पोस्ट के लास्ट मे Conclusion जरूर देखते होंगे।

 

सारांश या Conclusion (परिणाम) मे ये समझाया जाता है कि सिर्फ एक pragraph मे आप पूरे पोस्ट का क्या मतलब या फायदा है बता देते है।

 

इसका उदाहरण देखने के लिए मेरे इस पोस्ट के लास्ट मे अंतिम बात के रूप मे सारांश देख और पढ़ सकते है जिससे आपको यह Idea हो जायगा कि सारांश लिखते कैसे है।

Free Domain + Hosting

अंतिम बात:- दोस्तों, इस पोस्ट मे मैंने अपने अनुभव के हिसाब से ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें या SEO Friendly Blog पोस्ट कैसे लिखें के बारे मे प्रत्येक पॉइंट को बहुत बारीकी से समझाने कि कोशिश कि है अगर फिर भी लगता है कि कोई पॉइंट छूट गया है तो आप मुझसे कमेंट कर के मुझ से पूछ सकते है। मुझे आपकी मदद करके बहुत खुशी मिलेगी।

 

आप सभी ब्लॉग पाठक से ये भी विनती है अगर ये मारा पोस्ट आपको helpful लगे तो इस जानकारी सिर्फ अपने पास तक मत रखिये इसको अपने Social media मे जितने भी ग्रुप है कृपया कर जितना हो सके share जरूर कीजियेगा। इससे ये होगा कि मुझे motivation मिलेगी और शायद इस जानकारी से किसी और का भी उनके प्रशन का उत्तर मिल जाएगा।

 

Leave a Comment