Driving Organic Traffic to Your Blog: Proven Strategies for Beginners

The Power of Organic Traffic: Strategies to Growth and Engagement to Your Blog

दोस्तों, आज के इस डिजिटल दुनिया में ज्यादा तर youngster को मालूम है ब्लॉग बनाकर पैसे कमाया जा सकता है इसलिए वे लोग अपना अपना ब्लॉग स्टार्ट कर रहे लेकिन बहुत सारे new blogger को पता ही नहीं है की Blog पर Traffic कैसे लायें, जिसके वजह से बहुत सारे ब्लॉगर success नहीं हो पाते है।

 

लेकिन दोस्तों, आपको घबराने की जरुरत नहीं है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको 15 ऐसे तरीके मिलने वाले है जिसको अपने blogging activities में अगर शामिल किये तो आपको अपने blog पर कभी भी traffic की कमी नहीं होगी।

 

Blog पर ट्रैफिक न आने का एक सबसे मेन कारन ये होता है की उनके blog में content ही पोस्ट कम होता है।

 

अगर आप सही में ये चाहते है की आपकी blog पे कम से कम 40 से 50 हजार ट्रैफिक आये तो आपको निचे दिए गए Top 15 strategic tips को अपनाना ही होगा।

Free Domain + Hosting

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये – जानिये 15 आसान Steps.

blog par organic traffic kaise badhaye

1. ब्लॉग के लिए Trending Topic चुने।

2. Keyword Research करें।

3. Long Tail Keywords खोजे

4. ब्लॉग Publish करने का Calendar सेट करें।

5. Long ब्लॉग Post लिखें।

6. Internal Linking करें।

7. Site की Loading Speed Optimize करें।

8. ब्लॉग की Design साफ़ सुथरा रखें।

9. ब्लॉग में social sharing buttons add करें।

10. ब्लॉग Post में Video Add करें।

11. Blog Reader को comment करने के लिए Invite करें।

12. Q & A Websites से जुड़े रहें।

13. Social Site पर अपना Group बनाये।

14. Old Blog Post रोजाना शेयर करते रहें।

15. Visitor को ब्लॉग Subscribe करने को प्रेरित करें।

 

How to Increase Organic Traffic to your Blog in Hindi – जानिये 15 आसान Steps.

 

1. ब्लॉग post के लिए Trending Topic चुने।

अभी के समय में अगर आप पुराने किसी topic पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो आपको अपने ब्लॉग पर traffic लाने में दिकत होगी लेकिन current trending topic पर अगर content लिखते है तो उसपर ट्रैफिक लाने में मेहनत कम करना होता है। ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद अगर आप simple on page SEO कर लेते है तो उसी से आपकी पोस्ट पर traffic आना शुरू हो जाता है।

 

बहुत ऐसे source है जहा से आप trending topic ले सकते है। वैसे सबसे अच्छा है की Google Trend पर रोज चेक करें, वह से आपको बहुत ऐसे trending topic मिल जाएंगे।

 

2. Keyword Research करें।

 

बहुत बढ़िया, आपने अपना ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक चुन लिया, अब उससे से जुडी हुई कम से कम 5 keywords खोजे। Keywords रिसर्च करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें की उस कीवर्ड का search volume ज्यादा होना चाहिए और उस कीवर्ड पर कम्पटीशन कम हो। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Free Keyword Research Tool का इस्तेमाल कर सकते है।

 

अगर ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के हिसाब से काम करना है तो आपको low competition वाले keyword ही target करने होंगे। ऐसे कोई कीवर्ड सेलेक्ट न करें जिसपर कम्पटीशन ज्यादा हो। वैसे इस्तिति में आप उस कीवर्ड को optimize करने में काफी समय लग सकता है।

 

अगर आप जिस टॉपिक पर कंटेंट लिखने जा रहे है तो उससे रिलेटेड कीवर्ड को पहले गूगल में सर्च कर के अपने competitor का analysis जरूर कर ले की वे उस टॉपिक पर किस किस कीवर्ड को टारगेट किये है। ठीक उसी तरह आप भी अपने कंटेंट में कीवर्ड को insert करें।

ये भी पढ़ें: Top 10 Free Keyword Research Tools कौन कौन से है।

Free Domain + Hosting

3. Long Tail Keywords खोजे – ये क्यों जरुरी है।

 

अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Long Tail Keywords target करते है तो blog पर traffic आने का ज्यादा chance रहता है। Long Tail Keyword 3 सब्दो से ज्यादा सब्दो को मिला कर बनाया जाता है। Long tail keyword का एक फायदा ये होता है की ऐसे कीवर्ड पर competition बहुत कम होता है और ये चांस भी रहता है आपका पोस्ट गूगल के top position यानी feature snippets में आ सकता है।

 

अगर आपका पोस्ट गूगल के feature snippets में आ जाता है तो ब्लॉग पर traffic की कभी कमी नहीं होती है।

 

अगर आप भाषा के हिसाब से keyword को target करते है तो सर्च इंजन में आसानी से रैंक कर जाता है और blog पर traffic अच्छा आ जाता है।

 

कीवर्ड उदहारण: अगर आप Hindi ब्लॉग्गिंग करते है और हो सकता है आपके ब्लॉग का niche “ऑनलाइन मार्केटिंग से रिलेटेड है तो इसका जो मेंन कीवर्ड होगा वो “Digital Marketing” होगा और इसका long tail keyword ये होगा “How to do digital marketing” या best digital marketing service provider इन India”।

 

Long Tail Keyword ढूंढने का सबसे आसान तरीका ये है की आप अपने टॉपिक को गूगल में सर्च करे और गूगल खुद उस कीवर्ड से जुडी हुई लॉन्ग टेल कीवर्ड आपको suggestion के तौर पर search related quire के रूप में सबसे निचे दिखता है उसी सब्दो के समूह को मिला कर आप लम्बा कीवर्ड बना सकते है।

ये भी पढ़ें: SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?

 

4. Blog Publish करने का Calendar सेट करें।

 

अगर आप blogging करने का planning करते है और आप अपने blog पर traffic ज्यादा है तो आपको अपने site पर blog publish करने का दिन और समय फिक्स करना होगा।

 

क्यों की अगर आप नियमित रूप से या schedule के हिसाब से ब्लॉग पोस्टिंग करते है तो गूगल का crawler इस activity को notice करता है और अपने search result में अच्छा position पर रैंक करने में मदद करता है।

 

Calendar के Routine के हिसाब अगर अपने ब्लॉग content publish करते है तो आपके जो reader होते है उनको भी ये पता होता है की आपके ब्लॉग पर कब कोई new topic publish हो रहा है या होता है।

 

इससे आपके जो fix विजिटर है वो तो आएंगे ही और भी new विजिटर बढ़ेंगे जिसको आप Google analytics में देख सकते है की आपके ब्लॉग पर कितने new visitor आ रहे है।

 

इसलिए ब्लॉग publish करने का अपना calendar सेट कीजिये और कोसिस ये कीजिये किसी भी हालत में उस समय पर ब्लॉग जरूर पब्लिश होना चाहिए। इससे एक regularity बनेगी और दिन प्रतिदिन आपके ब्लॉग की ट्रैफिक में इजाफा भी होगा।

 

5. Long Blog Post लिखें।

 

आप खुद अपना ही उदहारण लीजिये, अगर आप किसी प्रश्न का हल ढूंढ रहे है और आपको आधा अधूरा या संछिप्त में उस प्रश्न का उतर मिले तो क्या आप संतुस्ट होंगे? नहीं ना।

 

इसलिए जब भी आपने ब्लॉग पोस्ट लिखे उसे लम्बा और पूरा व्याख्यात्मक रूप में लिखे की जो भी विजिटर आपके ब्लॉग पर आये तो वो आपके लेख को पढ़ कर संतुस्ट हो और आपके ब्लॉग पोस्ट को और जगह भी शेयर करे ताकि आप ब्लॉग पर और भी ट्रैफिक आये।

 

उदहारण के रूप में आप मेरे इसी ब्लॉग पोस्ट ले सकते है। मने अपने तरफ से हल पॉइंट को अच्छे तरीके समझने की कोसिस की है।

ये भी पढ़ें: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ? Best Tips for Beginners Hindi

 

6. Internal Linking करें।

 

जब भी कोई new blog post लिखें उसमे अपने ब्लॉग के पुराने पोस्ट को टार्गेटेड कीवर्ड पर जरूर लिंक करें। इससे ये हो सकता है की आपके visitor को उनके और भी प्रश्नो के उत्तर उससे मिल जाता है और कीवर्ड की रैंकिंग भी improve हो जाती है।

Free Domain + Hosting

Internal linking करने से visitor ज्यादा समय तक आपके ब्लॉग पर engage रहता है जिससे आपके ब्लॉग का bounce रेट भी काम हो जाता है।

 

गूगल के अनुसार अगर आपके ब्लॉग पर बाउंस रेट काम रहता है तो search रिजल्ट में high ranking भी मिलने का भी चांस बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें: Old Blog Post को Update कैसे करें?

 

7. Site की Loading Speed Optimize करें।

 

Site की loading speed optimize करना बहुत जरुरी होता है। अगर आपका blog site open होने में ज्यादा time लेगा तो visitor irritate हो कर दूसरे साइट पर चला जायेगा। जिससे आपके ब्लॉग का बाउंस rate भी बढ़ जाती है और ranking भी down होने का डर रहता है।

 

इसलिए अपने ब्लॉग को PageSpeed Insights Tool के मदद से अवलोकन करें की उसमे क्या क्या कमी रह गई है। हो सकता है की script में कमी हो, हो सकता की image को compress करना रा गया हो, इस तरह के बहुत से ऐसे काम हो सकते है जो optimize करना बाकि रह गया हो।

 

Tool के हिसाब से जो जो काम समझ में आता है उसे सही तरीके से optimize करें। इससे ये होगा की आपकी साइट की रैंकिंग भी बढ़ जायेगी और जब रैंकिंग बढ़ेगी तो ब्लॉग पर traffic भी बढ़ जाएगी।

 

8. Blog Site की Design साफ़ सुथरा रखें।

 

Blog साइट की design और उसपर लिखा गया article भी साफ़ सुथरा होना चाहिए ताकि कोई visitor आपके ब्लॉग पर आये तो उसे आपका ब्लॉग read करने में अच्छा लगे।

 

9. Blog Site में social sharing buttons add करें।

 

जब आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करें तो इस बात का खास ख्याल रखे की आपके ब्लॉग के प्रत्येक पोस्ट में social sharing buttons add रहे ताकि visitor को आपका पोस्ट अगर पसंद आ गया तो उसे वो अपने social site के प्रोफाइल पर भी share करें।

 

अगर आप blogger पर अपने ब्लॉग बनाते है तो बहुत ऐसे free साइट है जाहा से आप अपने ब्लॉग Social sharing button add कर सकते है जैसे addthis.com.

 

और अगर आप WordPress पर ब्लॉग बनाते है तो आपको बहुत से ऐसे wordpress plugin मिल जाएगा जिसे आसानी से आप अपने ब्लॉग में लगा सकते है।

 

10. Blog Post में Video Add करें।

 

Blog Post में उससे related Video जरूर add करना चाहिए। इससे ब्लॉग पर विजिटर का engagement बढ़ता है। कितने ऐसे विजिटर होते है जिसे content read करना अच्छा नहीं लगता है तो वो उस video के माध्यम से जानकारी ले सकते है।

 

11. Blog Reader को comment करने के लिए Invite करें।

 

ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद सबसे निचे अपने reader से ये जरूर कहे की “अगर आपको इससे जुडी हुई कोई सवाल आपको पूछना हो तो comment box में comment जरूर करें”

 

इस तरह से आप अपने visitor से अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में सुझावों या opinion comment के जरिये ले सकते है।

 

12. Q & A Websites से जुड़े रहें।

 

बहुत ऐसे Question and Answering साइट है जहा पर आप जुड़ सकते है और वह पर कुछ ऐसे लोग भी होते है जो अपने सवालो के जबाब धुंध रहे होते है जिन्हे उत्तर के रूप आप अपने ब्लॉग पोस्ट का link शेयर करके उनको अपने website पर बुला सकते है।

 

quora.com or qsans.com बहुत ही famous website है जहाँ पर दिए गए प्रश्नो के उत्तर में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे कर अपने ब्लॉग की traffic बढ़ा सकते है।

 

13. Social Site पर अपना Group बनाये।

 

कम से कम top 10 social sites पर अपना Group बनाये और उसपर रोजाना अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे। इससे भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक काफी increase होती है।

 

14. Social Site पर Old Blog Post रोजाना शेयर करते रहें।

 

15. Visitor को ब्लॉग Subscribe करने को प्रेरित करें।

 

आप अपन ब्लॉग में Email subscription box जरूर रखे और अपने visitor को अपने ब्लॉग को subscribe करने के लिए जरूर प्रेरित करें।

Subscription लिस्ट जितनी बड़ी होगी ब्लॉग पर traffic उतना ही बढ़ेगा।

Blog पर Traffic कैसे लायें ? Best 15 Tips in Hindi

सारांश – Blog पर Traffic बढ़ने के लिए आपको regular basis पर अपने ब्लॉग पर trending topic से related fresh content डालने होंगे। और ऊपर बताये गए top 15 best tips को अपने ब्लॉग पर implement करना होगा। रोज अगर आप new topic के ऊपर blog पोस्ट लिख कर अपने ब्लॉग पर update करते है तो blog पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा और google भी अपने search result में higher position भी देगा। इसी तरह जितनी रैंकिंग बढ़ेगी उतनी ब्लॉग पर traffic भी बढ़ जाएगी।

Free Domain + Hosting

अंतिम बात:- दोस्तों, इस पोस्ट मे मैंने अपने अनुभव के हिसाब से Blog पर Traffic कैसे लायें के बारे मे प्रत्येक पॉइंट को बहुत बारीकी से समझाने कि कोशिश कि है अगर फिर भी लगता है कि कोई पॉइंट छूट गया है तो आप मुझसे कमेंट कर के मुझ से पूछ सकते है। मुझे आपकी मदद करके बहुत खुशी मिलेगी।

Leave a Comment