What is Local SEO? Steps to Enhance Website’s Search in Local Market

How Local SEO Strategy Impact on Local Market

यह पोस्ट Local SEO क्या है, इसके strategy, checklist, tips और benefits के बारे में है। इसका complete guide हिंदी में लिखा गया है। इसको अच्छे से समझने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

अगर आप अपने ऑनलाइन बिज़नस के लिए अपने एरिया से ज्यादा से ज्यादा customer प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये समझना होगा की local search engine optimization क्या है और ये आपके ऑनलाइन बिज़नस के लिए कैसे फायदेमंद हैं। Local सर्च कैसे काम करता है अगर आप जानते है तो बहुत बढ़िया अगर नहीं तो इसके बारे में भी इस पोस्ट में जानकारी दी गई है।

बहुत ऐसे product और service बेस्ड वेबसाइट होती है जिसका targeted लोकेशन 30 या 50 किलोमीटर के दायरे में ही होता है यानी वे अपने बिज़नस से रिलेटेड service और product को इससे ज्यादा दुरी में उपलब्ध नहीं करा सकते है।

अगर आपका भी ऐसा ही कोई ऑनलाइन बिज़नस है और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक चाहते है तो कोई बात नहीं, इस पोस्ट में local SEO से जुडी सारी जानकारी आपको मिलेगी जिससे आप अपने बिज़नस प्रॉफिट को कम से कम डबल तो जरुर कर पाएंगे।

मै एक SEO service provider भी हूँ। अगर आपका कोई ऑनलाइन product और service बेस्ड वेबसाइट है और उसका google में प्रमोशन करवाना चाहते है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है।

इतना तो गारंटी है की पहले ज्यादा कस्टमर तो जरुर बढ़ा कर दूंगा। एक बार सेवा का जरुर मौंका दें। मेरे बारे में ज्यादा जानकारी इस पोस्ट के अंत में अवथर सेक्शन में या about us page पर मिल जाएगी।

चलिए अब जानते है की अपने local ऑनलाइन बिज़नस वेबसाइट के लिए local SEO सेटिंग कैसे करें लेकिन उससे पहले ये समझ लेते है की लोकल एस.इ.वो क्या है ? और यह कैसे काम करता है।

 

Free Domain + Hosting

Local SEO क्या है ? – What is Local SEO in Hindi

Local SEO एक process है जिसमे किसी बिज़नस वेबसाइट, product या services को अलग अलग location के आधार पर search query के अनुसार Google My Business में लिस्ट करके optimize किया जाता है। Google और दुसरे सर्च इंजन भी user के location के आधार पर ही उनके सर्च से रिलेटेड उनके सामने रिजल्ट दिखाता है। जैसे कोई searcher अपने आस पास local search करता है की Best SEO Service Provider in Bihar या Car Service Center Near Me तो सर्च इंजन user के location के आधार पर उसे निचे दिए गय image के जैसा रिजल्ट दिखा देता है।

Local SEO meaning (मतलब) in हिंदी: अपने आस पास के कस्टमर को प्राप्त करने और ऑनलाइन बिज़नस बढ़ाने का सबसे best तरीका है अगर इसका optimization 100% सही हो तो, वरना visitor तो आयेंगे लेकिन वो कस्टमर नहीं बन पाएंगे।

अब इसके कुछ tips आपके साथ share करता हूँ की How to Do Local SEO in Hindi.

Local SEO कैसे करे ? – जानिये इसके 12 आसान Steps

Google My Business Listing को optimize करें

Name, address, and phone number को सुनिश्चित करें

Online directories को भी optimize करें

वेबसाइट का meta data और content को भी optimize करें

Website पर location page add करें

अपने बिज़नस से रिलेटेड Local content लिखें

Website में इंटरनल लिंकिंग को बढाए

Google My Business पेज को सोशल मीडिया पर share करें

अपने local SEO का audit करें

website को mobile-friendly बनायें

Inbound links और authority प्राप्त करें

Local community में भाग लें

 

आइये अब इन सभी steps को एक एक कर डिटेल में समझते है की इसको किस तरह से अपने बिज़नस के लिए optimize किया जाता है।

1. Google My Business Listing को optimize करें

Google my business के द्वारा ही local सर्च रिजल्ट दिखाया जाता है इसमें आप अपने बिज़नस से रिलेटेड जो इनफार्मेशन डालेंगे वो अगर searcher के सवालों से अगर match करेगा तो पका google अपने सर्च लिस्ट में आपके बिज़नस के बारे में उस searcher को दिखायेगा।

निचे दिए गए पॉइंट से मिलाये की आप अपना बिज़नस listing को इस तरीके से optimize किये है की नहीं।

 

How to optimize your business listing in Hindi – निचे step को फॉलो करें।

1. आपने अपना बिज़नस page बनाकर google my business verify करें।

2. अपने बिज़नस अकाउंट में google पोस्ट का इस्तेमाल करें।

3. अपने कस्टमर को रिव्यु पोस्ट करने के लिए उत्साहित करें।

4. Customer रिव्यु पर अपना रिप्लाई करें . जैसे- We appreciate your feedback, Thank You.

अगर आपका listing, google सही मानकर approve कर देता है तो यह आपके बिज़नस के लिए रिवॉर्ड साबित होगा और google के local सर्च रिजल्ट में आपका भी listing दिखायेगा जाहाँ से पोटेंशियल कस्टमर प्राप्त कर सकते है।

2. Name, Address, and Phone Number को सुनिश्चित करें

आपने एक बहुत ही अच्छा step लिया अपने स्थानीय व्यवसाय को लोगो तक पहुचाने के लिए तो इसके लिए अपने बिज़नस listing में आपका NAP यानी Name, Address और Phone Number एरिया कोड के साथ हमेशा अपडेट रखे।

अपने NAP को अपडेट करते समय कोई गलती न करे . google क्रॉलर के अनुसार इसमें सिर्फ text ही डाले इसमें image न डाले क्योकि क्रॉलर html form में डाले गय text को ही पढता है और उसी के अनुसार रैंकिंग में position decide करता है . इसलिए इस step को ध्यान से optimize करें।

3. Online directories को भी optimize करें

अगर आपको ऑनलाइन directory के बारें में मालूम न हो तो मै आपको बताता हूँ की directory का मतलब निर्देशिका होता है। आपने yellow page के बारे में तो जरुर सुना होगा, आप अपने एरिया के yellow page directory देखेंगे तो पाएंगे की बहुत सारे लोगे के पर्सनल और प्रोफेसनल जानकारी उसमे होती है।

इसी तरह बहुत सारे local business listing वेबसाइट भी है जहाँ पर अपने बिज़नस के बारें में डिटेल डाल कर अपने एरिया में अपने बिज़नस को ऑनलाइन बढ़ा सकते है।

4. वेबसाइट का meta data और content को भी optimize करें

जब आप अपना listing Google my business पर लिस्ट करेंगे तो उसमे एक सेक्शन आता है जहाँ अपने वेबसाइट का लिंक भी डालना होता है जिससे visitor local सर्च के माध्यम से आपके वेबसाइट पर आते है।

अपने listing में अपना वेबसाइट लिंक करने से पहले ये सुनिश्चित करे की जो Title और डिस्क्रिप्शन वेबसाइट में है उससे आपके बिज़नस listing page पर भी होना चाहिए . अगर नहीं है तो उसे उस तरीके से optimize करें।

उदाहरण के तौर पर आप मेरे service के बारे में सर्च करके देख सकते है जैसे Best SEO Service Provider in Bihar.

5. Website पर location page add करें

Location Page आपके visitor को आपके बिज़नस के बारे में सभी कुछ बताता है जैसे बिज़नस का नाम, पता, फ़ोन नंबर, opening and closing time और आपके पहले से संतुस्ट कस्टमर का feedback.

अगर आप अपने location page में Google Map डालते है तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

6. अपने बिज़नस से रिलेटेड Local content लिखें

अगर आपको business listing में अपना स्थान बनाये रखना है तो अपने बिज़नस से रिलेटेड content पोस्ट करते रहना होगा क्यों google ये भी नोटिस करता है की आप अपने कस्टमर को अपने बिज़नस के product, service और ऑफर के बारे जानकारी देते है की नहीं।

आप अपने location में अपने बिज़नस का authority पाना चाहते है तो आपको अपने व्यवसाय से रिलेटेड latest अपडेट जैसे कोई न्यूज़, एजुकेशनल इनफार्मेशन, न्यू product के बारे में अपने वेबसाइट के ब्लॉग सेक्शन में अपडेट करते रहें।

Google Map और calendar, आपके व्यक्तिव् के बारे में आपके कस्टमर को ज्यादा value प्रदान करता है।

7. Website में इंटरनल लिंकिंग को बढाए

अपने वेबसाइट में अपने product और सर्विस से रिलेटेड ब्लॉग page का इंटरनल linking से लिंक juice बनता है और विजिटर को engage करके bounce रेट को कम करने मे भी मदद मिलती है जो हमारे website के लिए SEO factor का काम करती है जिससे सर्च रिजल्ट मे रैंकिंग भी improve होती है।

website मे या उसके page मे इंटरनल linking से page कि authority भी बढ़ती है।

Internal linking क्यों जरुरी है? इसके क्या फायदे है।

Internal linking website मे navigation का काम करती है।

Internal linking से important information का सनरचना तैयार होती है।

Internal linking page ऑथोरिटी और रैंकिंग पावर को भी बढाती है।

Free Domain + Hosting

8. Google My Business पेज को सोशल मीडिया पर share करें

Google अब ये भी देखता है कि social मीडिया यानी Facebook, twitter, Instagram जैसे platform पर आपके कितने फोल्लोवेर् है और वे आपके शेयर किये गए पोस्ट पर क्या प्रतिक्रिया करते है। अगर आपको सोशल मीडिया पर अच्छे रिएक्शन मिलते है तो इससे आपकी website कि सोशल अथॉरिटी भी बढ़ती है। यह भी एक सीईओ का रैंकिंग factor हैं।

अगर आपने Google My Business पर एक अच्छा page बना लिए है तो उसे अपने सोशल मीडिया के लोकल ग्रुप मे शेयर करके वहां से डायरेक्ट lead भी generate कर सकते है और अपने customer कि प्रतिक्रिया के बारे भी जान सकते है।

9. अपने local SEO का audit करें

आपने अपने बिज़नेस के लिए listing भी बना लिए और उसको अच्छे से optimize भी कर लिए तो अब ये भी देखना जरुरी है कि अब उस listing कि क्या performance है।

उसके लिए local SEO Audit करना होगा जिससे पता चल सके कि कोई गलती तो नहीं हुई है या और भी कहीं optimize करने कि जरुरत है।

Local SEO Audit करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।

Google My Business का Audit करें – इसमें आप ये देखें कि आपका listing किस तरह से appear हो रहा है और आपके द्वारा दिया गया information सही तो है।

Google Search Console से भी Audit करें – क्या आपका साइट अच्छे से crawl हो रहा है कि उसके Indexing और caching मे कोई error तो नहीं, अगर है तो उसको सही करें।

Site का ऑन Page SEO भी Audit करें – अपने site के सभी ऑन page SEO factor को चेक कर कर सुनिस्चित् हो ले कि वो सर्च रैंकिंग हे helpful है कि नहीं।

Competitor Analysis करें – अपने बिज़नेस से रिलेटेड competitor के साइट का भी एनालिसिस कर के देखें, अगर उनका रैंकिंग आपसे हाई है तो आपके काम मे क्या और कहा कमी रह गई है उसे पूरा करें और रैंकिंग मे अच्छी पोजीशन पाएँ।

10. website को mobile-friendly बनायें

आज के समय एंड्राइड जुग मे desktop और लैपटॉप से ज्यादा सभी काम मोबाइल से हि हो जाता है।

इसलिए जब भी अपने ऑनलाइन बिज़नेस website बनाए तो ये जरूर ध्यान रखे कि वो mobile friendly होना चाहिए।

11. Inbound links और authority प्राप्त करें

Inbound linking एक बहुत powerful SEO practice है जिससे website domain कि authority भी बढ़ती है।

यहां Inbound linking के कुछ तरीके दिए हुए है इनको फॉलो करें।

Content Sponsoring करें।

Guest Blog Posting करें।

दूसरे influencer को आपके बिज़नेस के बारे मे review करने को कहे।

Inbound linking को reciprocal linking भी कहते है जो आपके साइट के लिए DA, PA बढ़ाता है साथ हि साथ सर्च रिजल्ट मे रैंकिंग को increase करता है।

12. Local community में भाग लें

आपके अपने एरिया मे बहुत ऐसे local community होंगे जो socially लोगों से connect होंगे।

Local Group जैसे ब्लॉगर group, Facebook group, फोरम ग्रुप और whats app ग्रुप भाग ले और अपने बिज़नेस के बारे मे promotion करें और लोगों का feed back भी ले कि वे आपके बिज़नेस के बारे मे क्या विचार व्यक्त करते है।

 

FAQ: About Local SEO in Hindi

 

Q-1. Local SEO क्या है in Hindi ?

Ans: इसके बारे में मैंने उप्पर ही बता रखा है, उसे ध्यान से पढ़े और समझे की local SEO क्या है और अपने वेबसाइट को इसके आधार पर कैसे optimize करें।

Q-2. Local SEO कैसे काम करता है ?

Ans: यदि आप अपने वेबसाइट को local सर्च के लिए optimize करते है तो सर्च console के माध्यम से google को ये बताये की आपने optimize किये है की मैंने भी अपने एरिया में ऑनलाइन बिज़नस शुरू किया है और कस्टमर तक पहुचने के लिए listing किये है।

अगर आपने अपने वेबसाइट पर मौजूद contact इनफार्मेशन के अनुसार ठीक ठीक बिज़नस listing में अपडेट किये है और एक लैंडिंग page को भी लिंक किये है तो ये पका है की कस्टमर आयेंगे ही लेकिन ये डिपेंड करता है की बिज़नस listing में आपकी site कहा पर rank कर रही है।

आप जैसे ही Google My Business में listing करते है तो local business schema markup टूल के माध्यम से आपके information को स्टोर करके मौजूदा कस्टमर query से match करता है और user के सामने प्रस्तुत करता है।

Q.3 Local SEO और General SEO में क्या अंतर है ?

Local SEO किसी खास यानी स्पेशल एरिया में higher रैंकिंग प्राप्त करने के लिए किया जाता है जबकि जनरल SEO सर्च इंजन में higher रैंकिंग के लिए किया जाता है। local SEO के जरिये अपने local एरिया जैसे किसी सहर या राज्य से ही कस्टमर पाने की लिए किया जाता है। ये वो करते है जिनका बिज़नस छोटा यानी local एरिया को ही टारगेट किया जाता है। अगर आप अपने बिज़नस को local सर्च में अछे से rank कराना चाहते है तो आप local SEO strategy को जानना और समझना होगा।

Q.4 Local SEO कैसे सिख सकते है ?

वैसे तो ऑनलाइन बहुत ऐसे माध्यम है जिससे आप आसानी से local seo सिख सकते है . इसमें दो बाते हो सकती है अगर आपको अपना वेबसाइट का रैंकिंग local सर्च में बढ़ाना है तो आपको time या money इस दोनों में से कोई इन्वेस्ट करना ही होगा।

 

अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप अपने time इन्वेस्ट कर के सिख सकते है या अगर आपके पास पैसा है तो आप पैसा इन्वेस्ट कर के मेरे द्वारा local seo service ले सकते है वो भी बहुत ही कम कीमत पर . कमेंट के माध्यम से आप संपर्क कर सकते है।

 

अंतिम बात: दोस्तों, मैंने अपने expertise के हिसाब से आपको हेल्प करने के लिए Local SEO क्या है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लिखी है . ये पोस्ट आपके लिए फैदेमंद है या नहीं कमेंट करके जरुर बताये।

और अगर मेरा यह पोस्ट useful लगे तो प्लीज इसे अपने सोशल group में जरुर share करे ताकि और भी भाई बंधू होंगे जिनको इस जानकारी हेल्प मिल सके।

Leave a Comment