A Unique Guide to Setting Up a Free Blog on Blogspot to Make Money

Blogspot Money-Making: How to Create a Free Blog for Generating Income

बहुत से लोगों ने ब्लॉग्गिंग के बारे में सुना है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं, विशेष कर के beginners ब्लॉगर। कुछ को ब्लॉगर पर blogname.blogspot.com के रूप में उपयोग करके Free ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के साथ आज़माया जा सकता है, लेकिन वे अपने ब्लॉग को monetize करने में असमर्थ होते हैं।

 

2024 में ब्लॉग बनाते समय बहुत ऐसे महत्वपूर्ण point है जिसपर ध्यान देने होंगे। इस पोस्ट में आपको हर वो steps सिखने को मिलेंगे जो एक fast growing money making blogging tips in 2024 और easy to use ब्लॉग बनाने में मददगार सावित होगा और जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

 

अगर आप 2024 में बिना पैसा खर्च किये पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाना चाहते है तो वो भी संभव है। दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला blogging platform पर ब्लॉग बना सकते है। जिसके बारे में लोग हमेसा Internet पर सर्च करते रहते है की best free blogging platform to create a free blog इन Hindi जो blogger.com के नाम से famous है। इसके sub domain के साथ आप अपना ब्लॉग बनाकर Google adsense के जरिये पैसा कमा सकते है।

 

ऐसे बहुत से Article और Video Internet पर उपलब्ध है जो आपको free blogging tips देते है और वो सिखाते भी है लेकिन सोचने वाली बात ये है की अगर blogging करना इतना ही आसान होता तो आज के इस डिजिटल जमाने में हर आदमी blogger होता है और सब कोई अपने blog से पैसे कमा रहे होते और सुख सम्पन जीवन बिता रहे होते।

 

लेकिन, दोस्तों मैं आपको स्पष्ट कहना चाहूंगा कि ब्लॉगिंग एक जीवन भर की यात्रा है। 100 में से केवल 2 से 5 प्रतिशत लोग ही ब्लॉगर के रूप में अपना जीवन व्यतीत करते हैं।

 

ब्लॉगिंग केवल एक ब्लॉग शुरू करना नहीं होता, आपको इसे बनाए रखना होगा और नियमित आधार पर इसमें आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग को अपडेट करना होगा। नहीं तो ब्लॉग्गिंग का कोई मतलब नहीं रह जायगा। दूसरे शब्दों में, आप सीखने के उद्देश्य से अपने spear time में ब्लॉगर पर free में शुरुआत कर सकते हैं।

 

इसमें कोई शक नहीं, आप ब्लॉग से भी अपनी उम्मीद से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसमें समय और पैसा भी लगता है। चिंता न करें, अगर आप अभी भी सीखना चाहते हैं कि बिना पैसे के ब्लॉग कैसे बनाया जाए।

 

How to Create a Free Blog on Blogspot in Hindi 2024 ? – जानिए 10 आसान steps में

 

यहाँ मैं आपको blogger.com द्वारा संचालित blogspot.com के बारे में बताता हूँ यहां मैं प्रत्येक minor तथा major part के बारे में बताने जा रहा हूं जो आपके लिए आसान है।

 

1. Gmail में Account Login करें।

2. अगले tab में blogger.com खोले।

3. Blog का नाम Title के रुप में लिखें।

4. Blog Create करने के लिए Domain Name लिखें।

5. Blog के लिए Theme चुने।

6. Blog के लिए पहला post लिखें।

7. Blog के लिए Page Create करें।

8. Blogspot ब्लॉग के design को Customize करें।

9. Search Console से ब्लॉग को जोड़े।

10. Google में Blog को index होने दे।

 

Blogspot पर Free ब्लॉग कैसे बनाये ? – अपनाये 10 आसान steps

 

1. Gmail में Account Login करें।

 

सबसे पहले अपने Gmail के Email ID से login कर के अपना email खोल लें उसके बाद अगला स्टेप follow करें।

 

2. अगले tab में blogger.com खोले।

how to create a free blog on blogger in hindi
Email लॉगिन करने के बाद दूसरे tab में blogger com ओपन करने से blogger में दुबारा से login करने की जरुरत नहीं होती है। ऊपर दिए गए image के जैसा दिखेगा उसके बाद Create a Blog पर click करें। उसके बाद अगला step फॉलो करें।

3. Blog का नाम Title के रुप में लिखें।

blogger par blog kaise banaye
ऊपर दिए गए snap को follow करते हुए अपने ब्लॉग का Title लिखे जिस topic से ब्लॉग बनाना है।

4. Blog Create करने के लिए URL लिखें।

how to create a blog on blogger in hindi
उसके बाद दिए सेक्शन में अपने ब्लॉग का domain name लिखे जो आपके ब्लॉग का URL होगा। कोसिस ये करें की blog का URL जितना छोटा हो तो external linking के लिए अच्छा रहता है।

5. Blog के लिए Theme चुने।

blogger par blog kaise banaye
ऊपर दिए गए image को follow करते हुए अपने ब्लॉग के लिए theme चुन लें। theme जितना लुभावना होगा उतना ही अच्छा रहेगा और visitor आकर्षित होते है।

6. Blog के लिए पहला post लिखें।

blogger par blog kaise banaye
अपने ब्लॉग का पहला पोस्ट लिखने के लिए सबसे best tips दिए गए लिंक से पढ़ें।
ये जरूर पढ़ें – ब्लॉग का पहला SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें ?

 

7. Blog के लिए Page Create करें।

blogger par blog kaise banaye

Blog से paise कमाने के लिए कुछ page create करना जरुरी होता है जैसे About us, Privacy Policy, और Terms and Condition पेज। इस type का जरुरी पेज बनाने के लिए आप दिए गए लिंक से Idea ले सकते है की किस पेज पर क्या लिखा जाता है।

8. Blogspot ब्लॉग के design को Customize करें।

how to create a blog on blogspot in hindi
अपने ब्लॉग को आकर्षक बनाने के blogger के layout सेक्शन में जाएँ और वह से उसे अपने हिसाब से customize करें ताकि जब कोई visitor आपके ब्लॉग पर आयें तो कुछ देर तक रुक कर आपके ब्लॉग के डिज़ाइन को देखे और लिखे हुए ब्लॉग पोस्ट को पढ़े।

9. Search Console से ब्लॉग को जोड़े।

 

Blog को गूगल के सर्च में लाने के लिए उसे गूगल के webmaster tool यानी search console से जोड़ना बहुत जरुरी होता है। इसी tool के द्वारा आपके blog को google अपने search result में index करता है।

 

Search Console को समझने के लिए ये जरूर पढ़ें – Search Console क्या है ? और कैसे काम करता है

 

10. Google में Blog को index होने दे।

 

जब आपका ब्लॉग Google के द्वारा Index कर लिया जायगा तो आप अपने ब्लॉग का SEO करके गूगल में rank करा सकते है और जब आपके ब्लॉग पर traffic आना सुरु हो जाये तो आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

 

Leave a Comment