What is Blog? Understand the Power and Purpose of Blogging

Unveiling the World of Blogging: A Beginner’s Guide

 

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम गहराई से जानेंगे की Blog क्या हैं ? इसका meaning और definition क्या होता है। उससे पहले हम ये जानेंगे की blogging के history क्या है ? Blog कितने प्रकार के होते है ? ऐसे बहुत से सवाल है जिसके बारें में जाने वगैर आप इसके महत्व को नहीं समझ सकते है।

पुराने ज़माने में लोग अपने विचारो को physical dairy में लिखते है जब दुनिया बदली और डिजिटल का जमाना आया तो लोग अपने ज्ञान और विचार को Digital dairy में लिखने लगे और इंटरनेट के माध्यम से पुरे दुनिया में अपने विचारो को लोगो तक पहुंचने लगे जिसे आज के ज़माने में लोग blog कहते है।

 

चलिए जानते है की blogging कब शुरू हुई, इसका इतिहास क्या है ? और सबसे पहले ब्लॉग किसने start किया?

 

Blogging का History क्या है? What is History of Blogging in Hindi

 

Blog क्या है? What is Blog Definition in Hindi

Blog क्या है – किसी बिषय बस्तु या अस्थान के बारे में लिखा गया सम्पूर्ण ज्ञान या चिठा blog होता है या कहलाता है, blog भी एक website की तरह होता है जिस पर अलग अलग बिषये के बारे में बिस्तृत जानकारी दी जाती है जिसमे उससे जुड़े हुये लोगो का प्रश्नो का उतर बिस्तृत रूप में समझा कर लिखा जाता है, जिससे जब कोई विजिटर उस ब्लॉग पर आते है तो उसको पढ़ कर अपने प्रश्नो का उतर पा लेते है और उनका प्रॉब्लम सोल्व हो जाता है।

Blog का मतलब क्या है? What is meaning of blogging in Hindi
what is meaning of blogging in hindi
Blog का मतलब क्या है – आसान शब्दों में समझे तो Blog का Meaning यह है की जब कोई व्यक्ति अपने विचारो या ज्ञान को Digital Page पर लिख कर Internet के माध्यम से लोगो तक पहुंचने की प्रक्रिया को Blogging कहा जाता है। Blog एक digital dairy की तरह होता है जिसमे आप अपने समय के अनुसार अपने ज्ञान और सोच को रोजाना या साप्ताहिक प्रकाशित करते है जिसे पढ़ कर लोग अपने भी विचार comment के माध्यम से देते हैं।

Blog कितने प्रकार के होते है ? Types of Blog in Hindi

 

Personal blog

Business blog

Travel blog

Fashion blog

Food blog

Music blog

Lifestyle blog

Fitness blog

DIY Blog

Sports blog

 

Blogging से क्या फायदा है ? Benefits of Blogging in Hindi

 

Leave a Comment