दोस्तों, इस पोस्ट में INR Expert के बारे में उन सभी पॉइंट के बारे में हमलोग जानेंगे जिसके बारे में अक्सर पूछे जाते है जैसे INR Expert क्या हैं ?, इसका Business Plan क्या हैं ?, यह Kaha ki company hai, INR Expert App se Paise Kaise Kamaye, इसमें Join Kaise करें, Signup Kaise Kare, इसका Saving Income Plan Kya Hai, INR Expert Business Plan PDF Download कैसे और Kaha se करें ।
अगर आप वाकई में INR Expert के बारे में फुल डिटेल्स जानना चाह रहे है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा, क्यों की आधी अधूरी जानकारी फायदेमंद नहीं होती। हम इस पोस्ट में कुल 10 महत्व पूर्ण बिन्दुओ के बारे में जांयेंगे।
Read Full Details About What is INR Expert Business Plan
INR Expert Kya Hai in Hindi ?
INR Expert एक एफिलिएट मार्केटिंग Company है जो B2B और B2C method पर काम करती है INR Expert App के जरिये आप अपने रोजमर्रा के जरूरतों को पूरा कर सकते है जैसे रिचार्ज से सम्बंधित सभी कार्य, बिल भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग, बुकिंग सुविधाएं जैसी अनेको सुविधाएं INR Expert प्रदान करती है। आप इसके distributor बन कर एक अच्छी कमाई भी कर सकते है। INR Expert आपको बचत और पैसे कमाने की दोनों सुविधा देती है। INR Expert B2B मेथड के जरिये आप अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को लिस्ट करके बिक्री भी कर सकते है। जब कोई users आपके product और Services को इस्तेमाल करेगा तो आपको अच्छा मुनाफा होगा।
ये भी पढ़ें: Covid-19 Vaccination Certificate PDF कैसे Download करे?
NexMoney App क्या है – इससे पैसे कैसे कमाए?
RozDhan App क्या है – इससे रोज़ 1000 रुपये कैसे कमाए
अब हम ये जानेगे की INR Expert और क्या क्या सुविधा प्रदान करती है ? इससे पहले ये जानते है की इसका mission और Vision क्या है।
INR Expert का Mission क्या है ?
INR Expert का Mission है की एक दूसरे की मदद कर के उनके साधारण जीवन शैली को एक अद्भुत जीवन शैली बनाना और उनके सपनो को पूरा करना। भारत के हर एक नागरिक को इस मंच से जोड़ना और उन्हें डिजिटल प्रणाली से अवगत करा कर ये सीखना की आप अपने वित्तीय खर्च से पैसे कैसे बचा सकते है। आपको ये सीखना की कैसे आप network marketing के जरिये अपने जीवन में लाभ, संतुष्टि, समृद्धि पा सकते है।
INR Expert का Goal क्या है ?
INR Expert कंपनी का लक्ष्य सभी लोगो को निवेश के अवसरों को पहचान करना और उन्हें लंबी अवधि की सफल परियोजनाओं में बदलना है। अपने ग्राहकों को बेहतरीन वित्तीय सोच प्रदान करना है। INR Expert व्यवसाय योजना को आपके उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए एक चमत्कारी अवसर प्रदान करना है जो इसमें सम्मिलित है।
दोस्तों, यह तक आपने जाना की INR Expert क्या है, इसके mission और लक्ष्य क्या है। अब हम ये बताने जा रहे है की INR Expert का Business क्या है और आप इससे किस तरह से पैसे कमा सकते है। नए update के साथ जानकारी देने जा रहा हूँ।
INR Expert Business Plan क्या है ?
What is INR Expert Business Plan in Hindi
INR Expert Business Plan – इस बिज़नेस को start करने के लिए इसका joining fee 300 +18% GST कुल 354 रुपये देकर आप इसके प्राइम मेंबर बन जाते है और आपकी एंट्री पहले section यानि Expert level में हो जाती है साथ ही साथ आपके joining amount के बदले 600 reward point आपके reward wallet में credit कर दिया जाता है। इसके बाद और कोई लगत नहीं लगती है और आप इसके 200 level तक का इनकम लेने के लिए हक़दार हो जाते है।
INR Expert Business Se Paise Kaise Kamaye
INR Expert Se ज्यादा Paise कमाने के लिए इसके कुल 7 सेक्शन को कम्पलीट करना होगा। इसके 200 लेवल को एचीव करके आप यहां से मनचाहा इनकम कर सकते है। जैसे ही आप पहला सेक्शन पूरा करते है तो अगले सेक्शन में आपकी इनकम डबल हो जाती है। सेक्शन और लेवल इनकम के साथ साथ आप कंपनी के repurchase income system से भी बहुत पैसे कमा सकते है। जब आपके ग्रुप के लोग INR Expert के सर्विस और प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते है तो आपको इनकम होती है। इसलिए जितना ज्यादा हो सके अपने टीम बिल्डिंग पर ध्यान दे आपको अपने टीम से अच्छी खासी इनकम हो सकती है।
इसमें कुल 7 section wise income है जिसके बारे में मैं आपको एक-एक कर के बताता हूँ।
1. Level Wise Income
A). Direct Income: Level-1 से
Direct Income: जब आप अपने जानने वाले को INR Expert में अपने Referral ID से join करते है और वो भी 354 रुपये दे कर अपनी ID को अपग्रेड कर लेता है तो आपको Rs 50 मिल जाता है और ऐसा आपके प्रत्येक डायरेक्ट जोइनिंग पर मिलता है। इस तरह से आप जितना चाहे उतने लोगो को अपने डायरेक्ट में जोड़ कर प्रति व्यक्ति 50 रुपया कमा सकते है।
जब आप अपनी ID को अपग्रेड कर के इसके Prime Member बन जाते है तो इसके सभी services को use कर के अपने खर्चे से बचत कर सकते हैै। सभी कोई जनता है की Saving is Earning।
और जब आप किसी को अपने डायरेक्ट में sponsor करते है तो उसका जो इनकम होता है वो आपका direct income कहलाता है।
आइये अब जानते है की प्रत्येक लेवल से कितना इनकम होता है।
आप देख सकते है की इसके पहले level में 50 रूपये, उसके बाद जैसे जैसे लेवल बढ़ता है plan के मुताबिक रुपया मिलता है। बिलकुल NexMoney Business Plan की तरह, लेकिन Nexmoney में level wise income परसेंटेज के हिसाब पैसा मिलता है जो की इसके लेवल इनकम से कई गुना ज्यादा होता है। आप इसके बारे में भी जानकारी ले सकते है।
Level Income को 7 सेक्शन में बाटा गया है। पहले इसमें कुल 9 सेक्शन थे जिसको घटाकर 7 कर दिया गया है। निचे दिए गए picture से आप जान सकते है की प्रत्येक section में कितने लेवल होते है और प्रत्येक सेक्शन में जाने के लिए आपको अपने ID को कितने रुपए से upgrade करना होता है।
INR Expert Section Upgrade Plan
INR Expert Section Wise Income Plan
a). Section-1: जब आपकी INR Expert में एंट्री लेते है तब आप section-1 में होते है और इसमें level-1 से level-12 तक आपकी कमाई होती है। दिए गए पिक्चर में देख कर समझ सकते है। सेक्शन-1 को Expert केटेगरी का नाम दिया गया है।
अब आइये जानते है की सेक्शन-1 में level के हिसाब से कमाई कैसे होती है। पहले level से Rs 50 की income होती है जब आपके referral code से डायरेक्ट में कोई join करता है तो और जब आपके डायरेक्ट वाले किसी को ज्वाइन कराते तो वो आपका लेवल-2 कहलाता है और level-2 से 30 रुपए इनकम होती है।
फिर लेवल-2 वाले किसी को ज्वाइन कराते है तो वो लेवल-3 कहलाता है और level-3 से level-4 में आपकी इनकम 10 रुपए होती है। यहां से जो लेवल होता है उतने की आप कमाई करते है।
ये भी पढ़ें:
NexMoney App क्या है – इससे पैसे कैसे कमाए?
RozDhan App क्या है – इससे रोज़ 1000 रुपये कैसे कमाए
b). Section-2: इस सेक्शन में आने के लिए आपको फिर से अपने ID को Rs.1300 से अपग्रेड करना होता है।
ये upgrade amount आप ही के सेक्शन-1 से कमाए गए में से auto deduct कर के section-2 को अपग्रेड करने के लिए वॉलेट के एक अलग सेक्शन में रखा जाता है जैसे आप सेक्शन-1 कम्पलीट करते है डिडक्ट किये हुए पैसे से सेक्शन-2 अपग्रेड करके आपको अगले सेक्शन में प्रमोट कर दिया जाता है।
अब आइये जानते है की Section-2 में कितने लेवल होते है और लेवल के हिसाब से कितनी इनकम होती है।
सेक्शन-2 में level-13 से level-42 तक होता है और इसमें आपकी income जो लेवल आप एचीव करते है उतनी आपकी इनकम होता है यानि level-13 से 13 रुपए, level-14 से 14 रुपए, इस तरह से level-42 से 42 रुपए तक आप कमाई कर सकते है।
नोट:-अगर आप सिर्फ सिंगल लेग चला कर सेक्शन-3 में जाते है तो सेक्शन-2 से आपकी इनकम कितनी होती है लेवल के हिसाब से जोड़ कर देख सकते है और अगले सेक्शन में जाने के लिए आपको अपग्रेड अमाउंट 1300 रुपए लगते है इसका मतलब साफ़ है बाकी के पैसे आपको अपने जेब से डालने होंगे।
लेकिन NexMoney में ऐसा नहीं होता है NexMoney एक ही बार 1770 रुपए लगते है लाइफ टाइम के लिए चाहे आप कितने ही लेवल और सेक्शन को एचीव करले। अगर आप चाहे तो NexMoney Kya Hai के बारे में पढ़ सकते है।
c). Section-3: इस सेक्शन में आने के लिए आपको अपने ID को 5500 रुपए से अपग्रेड करना होता है। इस सेक्शन में भी कुल 58 level होते है जो की level-43 से level-100 तक है और इसमें भी जो लेवल आप पाते है उतने रुपए की इनकम होती है।
इस सेक्शन अगर आप सिंगल लेग चलते है तो आपकी इनकम कितनी होती है लेवल के हिसाब से जोड़ कर देख सकते है। और फिर अगले सेक्शन यानी section-4 में जाने के लिए आपको अपने ID को 9500 रुपए से अपग्रेड करना होता है। तब जा कर आप अगले सेक्शन की इनकम को ले पाएंगे।
नोट:- यानी हर सेक्शन को अपग्रेड करने के लिए पिछले सेक्शन से डबल चार्ज देने होते है। किस सेक्शन पर कितना up-gradation चार्ज लगता है आप INR Expert के website पर जा कर देख सकते है। https://www.inrexpert.com/Home/Plan
d). Section-4: इस सेक्शन में आने के लिए आपको अपने ID को 9500 रुपए से अपग्रेड करना होता है। इस सेक्शन में कुल 25 लेवल होता है जो की level-101 से level-125 तक होता है। इसमें आपकी इनकम level के हिसाब से होती है।
e). Section-5: इस सेक्शन में आने के लिए आपको अपने ID को 13000 रुपए से अपग्रेड करना होता है। इस सेक्शन में कुल 25 लेवल होता है जो की level-126 से level-150 तक होता है। इसमें आपकी इनकम level के हिसाब से होती है।
f). Section-6: इस सेक्शन में आने के लिए आपको अपने ID को 17500 रुपए से अपग्रेड करना होता है। इस सेक्शन में कुल 25 लेवल होता है जो की level-151 से level-175 तक होता है। इसमें आपकी इनकम level के हिसाब से होती है।
g). Section-7: इस सेक्शन में आने के लिए आपको अपने ID को 22500 रुपए से अपग्रेड करना होता है। इस सेक्शन में कुल 25 लेवल होता है जो की level-176 से level-200 तक होता है। इसमें आपकी इनकम level के हिसाब से होती है।
INR Expert Master Income Plan Kya Hai?
What is INR Expert Master Income in Hindi
INR Expert Master Income समझना थोड़ा पेचीदा है लेकिन इसके मास्टर इनकम प्लान में एक्स्ट्रा नॉन वर्किंग इनकम होता है इसका Full Details जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले।
INR Expert Master Income क्या हैं?
INR Expert Repurchase Income Plan Kya hai
What is INR Expert Repurchase Income plan in Hindi.
INR Expert Repurchase Income Plan में repurchase से ही समझ सकते है की आपके ग्रुप में जितने भी लोग होंगे और इस कंपनी का कोई भी सर्विस या प्रोडक्ट दुबारा से उपयोग करेंगे तो उसके लिए उनको इसका चार्ज दिन होगा। जिससे कंपनी का sale बढ़ेगा। उसका इनकम आपको मिलेगा क्यों की वो team आपके द्वारा डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट बनाया गया है।
इसमें कितने तरीके का इनकम होता है, इसका फुल डिटेल्स जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर click कर के पूरी जानकारी ले सकते है।
INR Expert Repurchase Income Kya hai
INR Expert Legal Document
अब यहां INR Expert के Legal Document के बारे में बात करेंगे। INR Expert कंपनी के पास वो सभी लीगल दस्तावेज़ है जिसकी जरुरत किसी भी बिज़नेस को करने के लिए जरुरी रहता है जैसे GST Number Pan Card MCA का registraion certificate जैसे सारी डॉक्यूमेंट अवेलेबल है। जिसे निचे दिया गया है जिसको देख कर आप संतुस्ट हो सकते है। यह कंपनी भारत सर्कार के सभी guide line को मानते हुए मार्किट में अपनी डायरेक्ट सेल्लिंग कांसेप्ट को लांच किया है।
कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर के इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते है।
inr expert legal document
INR Expert Legal Document
INR Expert Legal Document
INR Expert Legal Document
INR Expert Kaha Ki company है
दोस्तों, INR Expert UTTARA KANNADA, ANKOLA, KARNATAKA की कंपनी है। जिसका full address निचे दिया गया है। इस पते पर आप अपने समस्याओ के लिए पत्राचार कर सकते है। या अगर आपको कंपनी विजिट करना हो तो कर सकते है।
INR Expert Company Address:
Plot – 129, SWOJAS HOUSE, UTTARA KANNADA, ANKOLA,
KARNATAKA (KA), India (IN), Pin Code:- 581321
ये भी पढ़ें:
NexMoney App क्या है – इससे पैसे कैसे कमाए?
RozDhan App क्या है – इससे रोज़ 1000 रुपये कैसे कमाए
INR Expert के Term and Condition क्या क्या है?
INR Expert में कुल 5 Term and Condition है जिसको जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। आइये एक एक करके इसके बारे में चर्चा करते हैं।
1. Withdraw Limit: इसमें आप एक दिन में कम से कम Rs.300 और ज्यादा से ज्यादा Rs.10000 रुपए निकल सकते है।
2. आपके इनकम से 10% एडमिन चार्ज और 10% आपके अगले सेक्शन को अपग्रेड करने के लिए काटे जायेंगे। अगले सेक्शन को अपग्रेड करने लायक amount काट जाने के बाद deduction बंद कर दिए जायेंगे।
3. कमाए गए पैसे को withdraw करने का टाइम सुबह 8am से रात के 11pm तक रखा गया है। ये नियम प्रत्येक दिन के लिए है।
4. आपको company जो भी information लेना है वो सिर्फ Telegram Group के जरिये ही दिया जायेगा।
5. यूजर अपने डायरेक्ट में unlimited यानि जितने चाहे उतने joining करा सकता है।
अंतिम बात:- दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की आपको INR Expert के बारे में दी गई जानकारी समझ में आ गई होगी। आशा करता हूँ की इस जानकारी को आप सिर्फ अपने तक नहीं रखेंगे। आप से रिक्वेस्ट है की इसे जितना हो सके अपने सोशल नेटवर्क ग्रुप में शेयर करे ताकि इसका लाभ और लोग भी ले पाए।
मेरी राय है की इसमें अगर आपको INR Expert join करना है तो अपने जिम्मेदारी पर करे, क्यों की आपकी कोई भी नुकशान की जिम्मेदारी इस ब्लॉग के owner की नहीं होगी। इस ब्लॉग पर लिखे गए पोस्ट सिर्फ जानकारी देती है। इसके लिए इस ब्लॉग का आप Disclaimer पढ़ सकते है।
Related Post:
Money Making ब्लॉग कैसे Start करें?
viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?
ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?
ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?
सेल्स funnel क्या है?
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?
Niche Blogging क्या है?
Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?
On Page SEO का technique क्या है?
Off Page SEO करने का सही तरीका क्या है?
एफिलिएट marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें?
New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?