What is Niche Blogging? Expert Strategies for Beginner

what is niche blogging

Learn the Art of Niche Blogging: How to Stand Out in a Saturated Market हेलो दोस्तों, niche blogging से जुड़ा हुआ बहुत से सवाल है जैसे की niche blogging का (मतलब) meaning kya hai hindi me, इसके लिए क्या kya chahiye और क्या jaruri hai, best niches ब्लॉग idea and list for ब्लॉग्गिंग in hindi, top blog writing example in हिंदी जिसका सही जानकारी के लिए अभी भी बहुत search हो रहा है। इसका मतलब है की niche blogging के बारे में सही जानकारी full detail हिंदी में इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट में आप ऊपर दिए गए सभी सवालो का जबाब पुरे डिटेल्स में जनेयेंगे, क्यों की मैंने भी बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट को review किया है और बहुत सारे कमेंट को पढ़ने बाद एनालिसिस कर के top blog niche idea for beginner और list के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ ताकि आप लोग अपना blog start करे और एक अच्छी income generate कर सके।   Niche ब्लॉग्गिंग से Online Paise Kaise कमाए से जुड़ी हुई सवालो के सही जबाब पाने के लिए आप हमारे whats app ग्रुप और Facebook Group को Join कर सकते है।   सबसे पहले ये जानते है की   Niche Blogging क्या है ? और इसका Meaning क्या होता हैं किसी special topic या single category के ऊपर किया गया blogging करना niche blogging कहलाता है। Example – अगर आप आपका ब्लॉग पर सिर्फ mobile के बारे में review करते है तो उस ब्लॉग का niche, mobile blogging होगा, और यदि आप health product के बारे में blogging करते है तो आपके ब्लॉग का niche, health होगा। वैसे ही अगर अपने ब्लॉग पर travel के बारे में कंटेंट लिखते है तो आपके ब्लॉग का निच travel होगा।   Niche Blogging कैसे करना चाहिए ? How to do Niche Blogging in Hindi.   अगर आपका knowledge और interest किसी खास special category के बारे है तो आप उसके ऊपर नीच ब्लॉग्गिंग कर सकते है उसके लिए सबसे पहले थोड़ा research करना होगा की उसके बारे में लोग internet पर सर्च करते भी है या नहीं वोइसे तो ऐसा कोई भी topic नहीं है जिस पर online search नहीं होता है तो अपने niche से related वैसे keyword सर्च करले और उसी के ऊपर कंटेंट लिखना सुरु करें।   ये जरूर पढ़ें:   Niche Blogging के लिए keyword research कैसे करें।   अपने Niche Blog का On-Page SEO Setting कैसे करें?   अपने Niche Blog पर ज्यादा traffic कैसे लाएं?   Niche Blogging के लिए Free Domain और Unlimited Hosting यहाँ से लें   Single Niche Blog के क्या फायदे है   अगर आप सिर्फ किसी एक category के ऊपर ब्लॉग्गिंग करते है तो आपके ब्लॉग पर सिर्फ target traffic ही आएगा, हो सकता है। ट्रैफिक थोड़ा कम होगा लेकिन जो भी visitor होगा वो आपके ब्लॉग पर रुकेगा और अपने question से रिलेटेड आंसर पायेगा और आपके ब्लॉग को Like भी करेगा और अपने group me शेयर भी करेगा जिससे आपके ब्लॉग का branding अच्छे से होगा।   Single Niche Blogging के क्या नुकसान हो सकता है ?   Single Niche Blogging के नुकसान ये हो सकता है की जब आप किसी एक केटेगरी के ऊपर कंटेंट लिखेंगे तो एक समाये ऐसा आ सकता ही की उस टॉपिक के लिए कंटेंट लिखना मुश्किल हो जायेगा और ज्यादा कंटेंट नहीं लिख पाएंगे।   अपने Blog से जो income generate करने का टारगेट होगा वो नहीं हो सकेगा और एक सिमित इनकम होगा इससे अच्छा है की micro niche चूज करे और उसमे multi या micro niche blogging करें।   ये जरूर पढ़े:   Multi Niche Blogging कैसे करे और इससे ज्यादा Income के लिए क्या करें।   आपको ये जानकारी कैसी लगी इससे आपके सवालों के जबाब मिला की नहीं या niche blogging से जुड़ी जो डाउट था वो सोल्व हुआ की नहीं comment box में लिख कर जरूर बताये।   हम अपने तरफ से आपका help करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है बिना झिझक अपना सवाल कमेंट में लिखे लेकिन सिर्फ सवाल अपने तरफ से कोई लिंक इंसर्ट करके प्रमोशन नहीं करें अगर आप ऐसा करते है तो आपका कमेंट डिलीट भी हो सकता है।   मुझे पूरी उम्मीद है की ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा मेरे इस ब्लॉग पर विजिट कर के ब्लॉग को ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए धन्यवाद्।   ये भी पढ़ें –   Money Making ब्लॉग कैसे Start करें? viral ब्लॉग Post कैसे लिखें? ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें? ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये? सेल्स funnel क्या है? SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें? Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं? Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है? On Page SEO का technique क्या है? Off Page SEO करने का सही तरीका क्या है? एफिलिएट marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें? New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?