Improve the Ranking of Old Blog Content through Optimization Techniques
Enhance existing Blog Content for Improved Ranking Performance. दोस्तों, बहुत सारे Blogger है जो अपना Blog अपने जारकारी के अनुसार बना तो लिए है लेकिन उनका ब्लॉग search engine में न ही अच्छे से rank कर पाती है और न ही वो उससे कोई अर्निंग कर पाते है वैसे तो इसके बहुत से कारण होते है लेकिन उनमे से एक कारण ये भी है की वो अपने blog को time to time अपडेट नहीं करते इसका कारण कुछ भी हो सकता है ब्लॉग के साथ साथ blog post को भी regular update करना बहुत जरुरी है। अब सवाल ये आता है की अपने Blog Post को update कैसे करे या up to date कैसे रखे? (how to update old blog post in Hindi) लेकिन अपने पास अभी दो सवाल है एक ये की blog के पुराने post को अपडेट कैसे करें और दूसरा सवाल ये की अपने पुरे ब्लॉग को update कैसे रखे ताकि अच्छी ट्रैफिक भी आये और अच्छी सी कमाई भी हो। ये भी पढ़ें: Covid-19 Vaccination Certificate PDF कैसे Download करे? तो चलिए सबसे पहले ये जानते है की अपने blog के पुराने post या content को update कैसे करें? वैसे तो बाहर सारे तरीके है जिससे blogger अपने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करते है लेकिन मेरे अनुभव के हिसाब से आज मै उन में से जो सबसे best और easy way तरीके है उसे बताने जा रहा हूँ। तो अगर आप एक अच्छे blogger बनना चाहते है तो इसे पूरा पढ़िएगा तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा की पुराने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करके ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का क्या खेल है, तो चलिए सुरु करते है निचे Top 10 तरीके दिए गए है जिससे अपने purane blog post को update कर सकते हैं। अब सवाल नंबर 1 से। Old Blog Content को कैसे Update करें ? – How To Update Old Content in Hindi how to update old content in hindi 1. Title को छोटा लिखे जो आसानी से समझ में आ जाय। गूगल अल्गोरिथम के अनुसार Blog Post का Title 60 कैरेक्टर से जयादा नहीं होना चाहिए, इसलिए टाइटल को जब भी लिखे तो ऐसा लिखे की टाइटल छोटा भी हो और उसे पढ़ने के बाद ये समझ में आ जाये की blog post किस बारे में है। सबसे अच्छा ये है की टाइटल में single keyword इस्तेमाल करें इससे टाइटल अपने आप छोटा हो जायेगा। Single Keyword इस्तेमाल करने से ये फायदा होता है की उसका back link बनाने में आसान होता है हमें सिर्फ एक ही कीवर्ड को लेकर उसका प्रमोशन करना होता है। जब हम सिंगल कीवर्ड वाला टाइटल लिखते है तो इसे Google में रैंक करने में भी आसानी होती है और हम अपने कॉम्पिटिटर को भी compete कर सकते हैं। ब्लॉग post का title ऐसा होना चाहिए जैसे की film का नाम से नहीं पूरी फिल्म देखने के बाद पता चले की कहानी क्या है। ये पढ़ें:- बेहतरीन Title Generator Tools कौन कौन से है। 2. Deep Color Image or Thumbnail लगाये। अपने ब्लॉग पोस्ट में जो हम image लगाते है और जिसका thumbnail बनता है वो कम से कम HD क्वालिटी का होना चाहिए और उसका color डीप होना चाहिए ताकि जब visitor blog पर आये तो उसपर क्लिक जरूर करें और ब्लॉग पोस्ट को पढ़े। जैसे हम कोई इमेज या photo देखते है तो उसे अपने इस्तेमाल में लाने के लिए download जरूर करते है क्यों की वो हमें ऐसे attract करता है की हम उसे download किये बिना नहीं रहते। एक सावधानी और भी बरते किसी दूसरे ब्लॉग से कोई image लेकर अपने ब्लॉग पर ना लगाए नहीं तो copy write claim हो सकता है और Google भी आपके साइट को penalize कर सकता है। इससे अच्छा है की बहुत सारे creative common license free या royalty फ्री वेबसाइट मौजूद है जहा से आप HD image download कर के अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते है जैसे की example के लिए suttor stock, और भी। 3. Post को Current Information के साथ Update करे। हर समय परतेक छेत्र में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर होते रहता है उसी तरह अपने ब्लॉग पोस्ट को भी समय के साथ current information से अपडेट करते रहना चाहिए। Google हर समय अपने अल्गोरिथम में कोई ना कोई update करता है उसके अनुसार अगर अपने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट नहीं करेंगे तो रैंकिंग पर असर पर सकता है। डिजिटल छेत्र में अगर आप अपडेट नहीं रहेंगे तो आपका कॉम्पिटिटर आपको पीछे कर सकता है और अपने ब्लॉग से जो पैसे कमाने का आपका goal होगा वो समाये से पूरा नहीं हो सकता है। Blog Post को Current Information के साथ update करना इसलिए भी जरुरी है ताकि Google में ranking बनी रहे या ranking ऊपर बढ़ें। 4. Paragraphs को 2 या 3 लाइन में ही लिखे। Paragraphs को छोटा यानि 2 या 3 लाइन में ही लिखना चाहिए क्यों की आप खुद सोच सकते है की ज्यादा बड़ा या लेंदी paragraphs पढ़ना अच्छा लगता है या छोटा पैराग्राफ्स पढ़ने में आसानी होती है जैसे इस पोस्ट में लिखा गया है। बहुत सारे ब्लॉगर है जो इस content writing formula का उपयोग करके अपने ब्लॉग का readability को बढ़ाया है छोटा paragraph होने से visitor को ब्लॉग पोस्ट scan करने में दिकत नहीं होती है और एक बात user कभी कंटेंट को पढ़ने में बोड़ नहीं होता है। Paragraph writing एक skill भी होता है जिसकी digital world में बहुत डिमांड है अगर आप पैराग्राफ लेखन में एक्सपर्ट बन गए तो एक अच्छी earning कर सकते हैं। पैराग्राफ राइटिंग से जुडी हुई कुछ सवाल जो आपको और मदद कर सकती है इसे जरूर पढ़ें। Paragraphs राइटिंग के आसान तरीके क्या है। Paragraphs writing के रहस्य क्या हैं। एक perfect paragraph कैसे लिखें। वैसे तो इससे जुड़ी हुई बहुत सारे सवाल है लेकिन फ़िलहाल हमलोग इतना समझे की blog पोस्ट का पैराग्राफ short, simple, scanable, और अच्छी readability के साथ होना चाहिए। … Read more