Start Your Online Journey: How to Create a Free Blog in (10 steps)

create a free blog

The Ultimate Tutorial on Creating a Free Blog दोस्तों, ब्लॉग बनाना और उससे पैसे कामना कोई ज्यादा कठिन नहीं है, बस इसको समझना पड़ता है की ब्लॉग कैसे बनाते है। वैसे तो आप जानते ही होंगे की ब्लॉग दो तरह का होता है एक Free Blog और एक Paid Blog, दोनों में क्या अंतर है ये मेरे अगले पोस्ट में आप पढ़ सकते है।   आप इस ब्लॉग पर आये है इसका मतलब है की आप ये सीखना या जानना चाहते है की How to Create a Free Blog in Hindi या यू कहे की हिंदी में Free Me Blog Kaise Banaye और उससे पैसे कैसे कमाए। तो आपको मैं यही suggest करूँगा की इस blog post को पूरा पढ़े और सही जानकारी लें।   अगर अभी आपको ये पता नहीं है की blog क्या है ? इसका meaning क्या होता है तो निचे दिए गए लिंक से पहले उसको पढ़ें और फिर इसको पढ़ें तो सब कुछ अच्छे से समझ में आ जायेगा। ये भी पढ़ें: Blog क्या होता है और What is Meaning of Blogging in Hindi ?   सबसे पहले ये जानते है की ब्लॉग बनाने के कितने या क्या फायदे होते है?   वैसे तो blogging के बहुत से benefits है लेकिन इसके मुख्य फायदे मैं आपको बताता हूँ अगर आप एक Blog Start करना चाहते है।   तो आपको mentally इसके लिए तैयार होना पड़ेगा और अपना एक routine बनाकर डेली या साप्ताहिक अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखना होगा और उसका अच्छे से SEO करना होगा ताकि आपकी ब्लॉग गूगल सर्च में अच्छे position पर रैंक करें।   How to Create a Free Blog in Hindi ? – जानिये 10 आसान Steps   1. Free Blogging Platform चुने। 2. Sub Domain नाम लिखें। 3. Blogger Theme इनस्टॉल करें। 4. SEO Friendly Blog पोस्ट लिखें। 5. Meta Tags Optimize करें। 6. On-Page and Off-page SEO करें। 7. Blog के लिए Back-Links बनाये। 8. Social साइट्स पर पोस्ट को Daily शेयर करें। 9. Blog पर traffic बढ़ाएं। 10. Blog से ऑनलाइन पैसे कमाएं।   Free में Hindi ब्लॉग कैसे बनाये ? How to Make Free Blog in Hindi.   1. Free Blogging Platform चुने। बहुत ऐसे free blogging platform है जहाँ आप अपना ब्लॉग बना सकते है जैसे wordpress.com, blogger.com, wix.com, squarespace.com जैसे अनेको websites हैं।   जिसमे सबसे आसान है blogger com पर, इसमें आपको blogspot com के रूप में आपको sub domain मिल जाता है। इसमें ब्लॉग को customize करना बहुत ही आसान होता है जैसे इसमें meta data अपडेट करना, header menu बनाना, blog पोस्ट में image को update करना।   इसमें सबसे अच्छी बात है की इसको आप बड़ी आसानी से google adsense से approval मिल जाती है अगर थोड़ा आप गूगल adsense के policy को follow करते हुए अपने blog बनाते है।   ये भी पढ़ें – Google adsense से पैसे कैसे कमाए in हिंदी ?   2. Sub Domain नाम लिखें।   अपने हिसाब से जो भी platform पर आपको ब्लॉग बनाना है उसे आप चुन ले और अपने ईमेल ID से signup कर के account बना लें।   दिए गए उदहारण के हिसाब से आपका sub domain हो सकता है जैसे yoursitename.blogspot.com, yoursitename.wordpress.com, yoursitename.wix.com, yoursitename.squarespace.com।   3. Blogger Theme इनस्टॉल करें।   बहूत ऐसे site है जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए free theme for blogger चुन कर उसको install कर सकते है।   Theme को इनस्टॉल कर के उसके अपने हिसाब से customize कर के blog posting शुरू कर सकते है।   4. SEO Friendly Blog पोस्ट लिखें।   अपने ब्लॉग पर पहला content पोस्ट करने से पहले ये जरूर समझ ले कि SEO Friendly blog post कैसे लिखे ?   Content तो सभी blogger लिखते है लेकिन वो content हि क्या जो google के top 5 मे रैंक न् करें।   Content writing भी एक कला है जो सब किसी को नहीं आता है जो content writing के expert होते है उन्हें copy writer कहा जाता है।   ये जरूर पढ़े – SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें ?   5. Meta Tags Optimize करें।   अपने Blog का Meta Tag Optimize करने के लिए उसमें Blog का Title, Description और keyword को अच्छे से लिखना होता है।   Blog पोस्ट का Title इस तरह से लिखें कि उसमें Eye caching targeted keyword भी हो जिस पे visitor जयादा से ज्यादा Click कर के आपके ब्लॉग पर विजिट करें।   Blog पोस्ट के description वाले जगह मे गूगल अल्गोरिथम् के अनुसार 165 character का description लिखें जिसमें ब्लॉग पोस्ट से related keywords भी शामिल हो।   6. On-Page and Off-page SEO करें।   इस point को समझने के लिए नीचे दिए गए लिंक से पढ़े। ये जरूर पढ़े – On-Page SEO कैसे करें ? ये भी पढ़े – Off-Page SEO कैसे करें ?   7. Blog के लिए Back-links बनाए।   जब आपके ब्लॉग पर 8 या 10 ब्लॉग पोस्ट हो जाए तब उस पोस्ट के लिंक से off- page SEO activities के द्वारा back links बनाए।   बैक लिंक्स बनाते समय ये जरूर ध्यान रखे कि जो भी बैक links बने वो high DA और PA website से ही हो, इससे आपके ब्लॉग पोस्ट कि रैंक पोजीशन search engine मे अच्छे नंबर पर आ सकती है।   8. Social साइट्स पर पोस्ट को Daily शेयर करें।   अपने ब्लॉग पर instant traffic लाने के लिए जब भी कोई new blog post पब्लिश करते है तो उसे अपने social site के page पर जरूर शेयर करें ताकि उस page के जितने भी follower है उन्हें notification मिल सके और वो आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ें।   अगर आप खुद से daily basis पर जितने भी social sites है उन सभी पर अपने ब्लॉग के Old blog post को शेयर करते रहे ताकि हमेशा traffic आते रहे।   अगर आप खुद से रोज़ अपने blog post को social site पर share नहीं कर सकते तो बहुत ऐसे auto sharing tools उपलब्ध है जिसके माध्यम से अपने ब्लॉग पोस्ट को सभी सोशल साइट्स पर एक बार मे share कर सकते है।   9. Blog पर traffic बढ़ाएं। … Read more