How to add Money into Dream11 App Account? (in 7 Steps)

Understand Easy 7 Steps to add Cash in Dream11 App Account

अगर आप भी अपने Dream11 अकाउंट में पैसे को add करने का सही रास्ता खोज रहें है तो आप सही ब्लॉग page पर आये है. बहुत ऐसे हमारे साथी है जो पहली बार इस बहतरीन क्रिकेट app के जरिये पैसे कमाने में रूचि ले रहें है तो ऐसी issue को झेलना आम बात है.

 

दोस्तों, ड्रीम 11 आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय क्रिकेट गेमिंग app बन गया है. इसके माध्यम से बहुत लोग इसमें अपना-अपना team बनाकर क्रिकेट match का आनंद लेते है और पैसे भी जीतते है.

ये भी पढ़ें:
Dream11 से पैसे कैसे निकाले ? – जाने सिर्फ 6 Steps में

अगर आप भी उन में से एक है और dream 11 पर अपना अकाउंट बना चुके है लेकिन अपने अकाउंट में पैसे add करने में दिकत हो रही है तो इस पोस्ट में बताये गए steps को follow करें और बिना किसी दिकत के पैसे add करें.

आइये अब उन 3 आसान स्टेप्स के बारे में जानते है जिससे आप अपने dream11 के खाते में पैसे को add कर पाएंगे.

Dream11 account में पैसे कैसे add करें ? जाने 7 आसान Steps में
अपने Dream11 app को open करें.
लेफ्ट साइड में अपने account पर click करे.
अब My Balance पर click करें.
अब add cash पर click करे.
अब amount डाल कर add पर click करें.
अब अपना payment method चुने.
अब पेमेंट app या अकाउंट में जा कर पेमेंट confirm करें.

ऊपर बताये गए process को follow करके आप बड़ी आसानी से अपने dream11 के अकाउंट में पैसे add कर पाएंगे.

नोट: आप जो amount अपने dream 11 के खाते में डालेंगे उसको add होने में 30 मिनट लग सकता है जिसको आप “my recent transaction” सेक्शन में जा कर चेक कर सकते है.

अगर आपका पैसा आपके dream 11 के खाते में 30 मिनट के अंदर add नहीं होता है तो दिए गए अकाउंट में अपने आप पैसा वापस आ जायेगा.

Disclaimer (चेतावनी): इस ब्लॉग पोस्ट में बताई गई process सिर्फ जानकारी देने के उदेश्य से लिखी गई है. इसे अपने जोखिम पर करें, गर्बर होने या पैसे का नुकसान होने पर इस ब्लॉग के owner की कोई जबाब देहि नहीं होगी. यह process dream11 के ऑफिसियल वेबसाइट से ही ली गई है.

ये भी पढ़ें:
Dream11 मे Pan Card को कैसे Verify करें ? – जानिये सिर्फ 6 steps मे

अंतिम बात:
इस पोस्ट से हमने जाना की dream11 के account में paise kaise add kare. अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगे तो प्लीज इसे अपने friends के group में share करे ताकि इससे उन्हें भी फायदा मिल सके.

Dhirendra Kumar

Founder & Editor

Leave a Reply