अगर मै गलत नहीं हू तो सभी न्यू blogger और ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्टर को अपना ऑनलाइन बिज़नेस, ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से चलाने के लिए hosting लेना परता है बिना होस्टिंग लिए आप इंटरनेट पर blogging या वेबसाइट नहीं चला सकते हां वो अलग बात है की बहुत से ऐसे platform है जो free hosting प्रोवाइड करते है लेकिन जरा सोचिये की अगर सारे कंपनी और इंस्टिट्यूट का वेबसाइट अगर फ्री होस्टिंग से चल जाता तो फिर इन होस्टिंग कंपनी का होने का कोई मतलब ही नहीं होता।
कुछ लोग ऐसे भी है जो अभी तक ये नहीं जानते की hosting होता क्या है और इसे online कैसे ख़रीदे।
तो आज मैं इस से जुडी हुई कुछ मुख्य बिंदु पर बताने जा रहा हूँ जैसे blog के लिए domain kaise kharide, free domain kaise banaye, और free me domain kaise le वो भी लाइफटाइम के लिए और unlimited hosting के साथ।
मै यहाँ आसान उदहारण के माध्यम से आप लोगो को बताना चाहता हूँ की Online Business भी आपके बाजार के दुकान वाले बिज़नेस के जैसा ही होता है जिसका प्रत्येक महीने rent दिया जाता है।
Internet पर website या blogging के द्वारा जो बिज़नेस किया जाता है और वेबसाइट या ब्लॉग को रखने के लिए जो जगह चाहिए उस जगह का महीने में या साल में उसका rent देना परता है इसी प्रक्रिया को hosting कहा जाता है इसको आप अपने जरुरत के हिसाब से छोटा या बड़ा जगह खरीद सकते है।
Free hosting क्या है और इसके क्या नुकसान है?
Free hosting का मतलब अपने ब्लॉग या website चलाने के लिए कोई सर्वर का किराया देना नहीं परता है कुछ वेबसाइट है जो फ्री होस्टिंग प्रोवाइड करते है लेकिन वो अगर genuine company है तो सिर्फ एक साल के लिए, इसका एक ही मतलब होता है की कंपनी के लिए customer base तैयार करना और एक साल खत्म होने के बाद उसी कस्टमर से पैसे असूलना। और अगर सही कंपनी नहीं है तो आपके काम का सारा डाटा चुरा कर आपके समय और पैसे दोनों को नस्ट कर देगा तो अच्छा है की बाद में lose हो उससे अच्छा की एक अच्छी शुरुआत ही किया जाए जब ऑनलाइन ही काम करना है।
आप ही सोचिये की अगर आपका कोई सर्विस बेस्ड बिज़नेस है जिसमे बहुत सारे इन्वेस्टमेंट हुआ हो तो आप किसी भी कस्टमर को फ्री में अपना सर्विस क्यों देंगे इसके पीछे आपका कोई ना कोई फ्यूचर प्लान होगा। उदहारण के लिए telecom सेक्टर का उदहारण ले सकते है कैसे रिलायंस JIO ने फ्री सेवा देकर अपना यूजर बेस तैयार किया।
अगर आपको फिर भी free hosting site list चाहिए तो निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप पढ़ सकते है या इसके लिए गूगल कर सकते है।
ये जरूर पढ़े: Free होस्टिंग website से किस तरह से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
अगर आप बिलकुल ही पैसा नहीं लगाना चाहते है तो आप फ्री होस्टिंग platform यूज कर सकते है उसमे भी सिर्फ उसीका sub-domain यूज करना होगा जैसे की blogger का blogspot.com या wordpress.com इसमें आपका ब्लॉग या वेबसाइट का address ऐसा होगा, Example – yoursitename.blogspot.com इसको सब-डोमेन कहा जाता है और जो Custom Domain होता है वो ऐसा होता है (Example: yourname.com या .in या कोई और extension.
ये जरूर पढ़ें: Custom Domain क्या होता है, Custom Domain vs Sub-Domain कौन से ज्यादा फायदेमंद है।
Free Hosting के क्या नुकसान है ?
फ्री होस्टिंग का मतलब है की बिना पैसे के किसी कंपनी का सर्विस यूज करना, खुद सोचिये जब आप उसके सर्विस का लिए कुछ नहीं देंगे तो वो आपको सही सर्विस कैसे दे सकता है आपका ब्लॉग या वेबसाइट कभी चलेगा कभी नहीं और ये तो पका है की आपका साइट कभी भी Google में रैंक नहीं करेगा और जब कभी रैंक नहीं करेगा तो आपके साइट पर कोई visitor भी नहीं आएगा और जब कोई visit ही नहीं होगा तो फिर कोई इनकम भी नहीं होगा और जब income नहीं होगा तो फिर blogging करने का कोई मतलब भी नहीं बनता। वैसे तो फ्री होस्टिंग के और भी बहुत नुकसान है।
अगर आप अपने समय को पैसा समझते है तो कृपया अपना समय नस्ट ना करें, सही शुरुआत करे और सही hosting प्लेटफार्म और blogging platform इस्तेमाल करें।
अगर बिना किसी रुकावट के लम्बे समय तक वेबसाइट चलाना है या blogging करना है तो किस तरह का होस्टिंग लेना चाहिए, निचे लिखे गए पुरे पोस्ट को जरूर पढ़े।
Hosting लेने के समय कम से कम इन 20 पॉइंट को ध्यान में जरूर रखना चाहिए।
1. Affordable Price होना चाहिए।
2. SSD Disk Space Unlimited होना चाहिए।
3. Band Width Unlimited होना चाहिए।
4. Domain Life Time के लिए Free होना चाहिए।
5. SSL Certificate Free होना चाहिए।
6. FTP User access Unlimited होना चाहिए।
7. CPanel Version Latest का होना चाहिए।
8. Image Manager and Virus Scanner होना चाहिए।
9. Server Feature with latest update होना चाहिए।
10. SSH and SFTP Access Free होना चाहिए।
11. Database Feature Latest होना चाहिए।
12. Email Feature with Auto Responder Unlimited होना चाहिए।
13. Installation facility Popular software के साथ होना चाहिए।
14. Best security solution होना चाहिए।
15. कम से कम 3GB RAM होना चाहिए।
16. कम से कम 30 दिन का Payment Back Guarantee होना चाहिए।
17. कम से कम 99.95% Up-time Guarantee होना चाहिए।
18. 24/7/365 Support जरूर होना चाहिए।
19. Free Website Migration जरूर होना चाहिए।
20. Image Manager होना बहुत आवश्यक है।
बाई चांस Webhosting Company के पास ये सारी सुबिधा मात्र 130 रुपये लेकर 190 रुपये में महीने के हिसाब में मिल जाती है। ये प्राइस तभी मिलेगा जब आप कम से कम 3 साल के लिए एक बार में hosting खरीदेंगे और अगर मेरे इस साइट पर दिए गए लिंक से होस्टिंग खरीदते है तो और भी बहुत सारी Tools and Feature फ्री में मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए MilesWeb के ऑफिसियल साइट पर एक बार जरूर विजिट करें।
सबसे पहली बात, ये नए ब्लॉगर के लिए use करना एक दम आसान है यहां से आप सिर्फ 130/ महीने के हिसाब से होस्टिंग के साथ लाइफटाइम के लिए free domain ले सकते है।
जैसे होलसेल और खुद्रा भाव होता है वोइसे यहां भी होता है तो मेरा सलाह है की आप एक बार में कम से कम 3 साल के लिए होस्टिंग जरूर ले।
MilesWeb में एक फायदा और भी है जब आप 3 साल के बाद renewal कराएँगे तो तो उसी दाम में Renewal हो जायेगा जबकि बाकि कम्पनियो में अलग प्राइस देना होता है।
अगर आपको Domain Register करेने में कोई प्रॉब्लम आ रहा है तो कमेंट में अपनी प्रश्न को जरूर लिखे ताकि हम आपकी पूरी तरह से मदद कर सके।
MilesWeb से होस्टिंग Kaise ख़रीदे?
सबसे पहले MilesWeb के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
और अपने जरुरत के हिसाब से अपने लिए होस्टिंग plan चुने और आगे बताये गए process को follow करें और फिर भी कोई दिकत हो तो उनके सेल्स टीम से कांटेक्ट करें वो खुद आपके अनुसार सब कुछ सेट कर के दे देंगे सिर्फ आपको जो इनवॉइस जेनेरेट होगा उसके अनुसार पेमेंट करना होगा।
दोस्तों, अपने ऑनलाइन बिज़नेस वेबसाइट के लिए होस्टिंग तो बहुत जरुरी होता ही है उसमे भी वैसी होस्टिंग सर्विस होना चाहिए ताकि भविस्य में कभी कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इसलिए आप लोगो से यही अनुरोध है की कोई जल्द बाजि ना करें कम से कम ऊपर दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार ही होस्टिंग ख़रीदे, मै ये नहीं कहता की आप मेरे साइट पर दिए गए लिंक से ही ख़रीदे, ये आपके ऊपर है आपको जहा से chip and best hosting service मिले वहा से आप खरीद सकते है।
सही होस्टिंग खरीदना आपके successful ऑनलाइन बिज़नेस का प्रमाण भी है मेरे बहुत से client है जिन्होंने अपने वेब न्यूज़ पोर्टल के लिए अनरजिस्टर्ड कंपनी से होस्टिंग लिए थे मात्र एक साल के बाद जब रिन्यूअल का समय आया तो उनको बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ा यु समझिये की उनके बिज़नेस को मैंने सही ट्रैक पर लाया एक अच्छा सलाह देकर और मैंने खुद उनके बिज़नेस के लिए होस्टिंग का सारा setup किया तो अब जाकर वो अपने ऑनलाइन बिज़नेस से खुश है और अच्छी सी कमाई कर पा रहे हैं।
Hosting से सम्बंधित ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1- अनलिमिटेड वेब होस्टिंग क्या है?
अनलिमिटेड वेब होस्टिंग का मतलब है कि आपके होस्टिंग अकाउंट के साथ अनलिमिटेड डेटा ट्रांसफर, अनलिमिटेड डिस्क स्टोरेज, अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट आदि। संक्षेप में, अनलिमिटेड वेब होस्टिंग असीमित संसाधनों के साथ असीमित वेबसाइटों की मेजबानी करने की स्वतंत्रता देता है।
प्रश्न 2- क्या मुझे वेबसाइट की hosting के लिए कोई तकनीकी ज्ञान होना चाहिए?
नहीं, आपको अपनी blog की होस्टिंग के लिए किसी विशेष तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। बस अपनी योजना चुनें और MilesWeb के साथ साइन अप करें। MilesWeb आपके लिए अन्य सभी पहलुओं का ध्यान रखता है। यहां तक कि अगर आपको अपने वेब होस्टिंग पैकेज को चुनने के लिए किसी भी सहायता की आवश्यकता है, तो आप MilesWeb के विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं। एक उपयुक्त वेब होस्टिंग योजना के साथ सलाह देने के लिए वे 24/7 उपलब्ध हैं।
प्रश्न 3- वेब होस्टिंग खाते को सेट करने में कितना समय लगता है?
जैसे ही आप MilesWeb से वेब होस्टिंग खरीदते हैं तो आपका होस्टिंग अकाउंट तुरंत सेटअप हो जाता है। सेटअप पूर्ण होने के बाद आपको ईमेल के माध्यम से आपके खाते की जानकारी प्राप्त हो जाती हैं।
प्रश्न 4- मैं अपनी वेबसाइट को दूसरी वेब होस्टिंग कंपनी से कैसे स्थानांतरित कर सकता हूं?
MilesWeb आपको अपनी वेबसाइट को दूसरी वेब होस्टिंग कंपनी से अपनी वेबसाइट पर स्थानांतरित करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता है।
आपके नए होस्टिंग खाते को सेट करने के बाद आपको हमारी ग्राहक सहायता टीम के संपर्क में रहना होगा और उन्हें अपने पुराने होस्टिंग खाते की लॉगिन जानकारी प्रदान करनी होगी, ताकि वे आपकी फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को पुराने सर्वर से माइल्सवेब के सर्वर पर स्थानांतरित कर सकें।
DreamHost
प्रश्न 5- मुझे मुफ्त डोमेन नाम की सलाह दी जा रही है लेकिन मैं मुफ्त डोमेन नहीं चाहता तो मैं क्या करूं?
यदि आप एक मुफ्त डोमेन नहीं चाहते हैं, तो आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। आप बस इसका उपयोग नहीं करने के लिए Not to Use चुन सकते हैं।
मुझे पूरी उम्मीद है की इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपके बहुत से प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे अगर आप इस ब्लॉग पोस्ट से संतुस्ट है तो इसे अपने फ्रेंड्स के ग्रुप में शेयर जरूर करें क्या पता इससे और किसी के समस्या के समाधान भी हो सके और बिना झिझक अपना सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे सिर्फ सवाल ही लिखे किसी तरह का लिंक प्रमोशन ना करे अन्यथा आपका कमेंट डेलेट भी हो सकता है।
Join Our Facebook Group and Whatsapp Group
Related Post:
Money Making ब्लॉग कैसे Start करें?
viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?
ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?
ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?
सेल्स funnel क्या है?
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?
Niche Blogging क्या है?
Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?
On Page SEO का technique क्या है?
Off Page SEO करने का सही तरीका क्या है?
एफिलिएट marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें?
New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?
धन्यवाद !
DP Blogging Tips